CM Manohar Lal से मिलीं साइना नेहवाल, इन खास मुद्दों पर हुई चर्चा

Saina Nehwal meet Manohar Lal
X
सीएम मनोहर लाल खट्टर से साइना नेहवाल ने की मुलाकात।
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बीते दिन देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद साइना नेहवाल ने जानकारी दी है कि सीएम के साथ किन मुद्दों पर चर्चा हुई।

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बीते दिन बुधवार को देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मुलाकात की। साइना नेहवाल की सीएम के साथ यह मुलाकात संत कबीर कुटीर में हुई है। इस दौरान साइना के परिजन भी उनके साथ भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद साइना ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम के साथ इस मुलाकात में हरियाणा में खेल को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे। इसके साथ उन्होंने सीएम खट्टर की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खेलों के प्रति रुचि और उसके लिए किये गए कार्य सराहनीय है। साइना ने आगे कहा कि खेलों की लिए यह बेस्ट सरकार है।

बीजेपी ने एक्स पर शेयर की मुलाकात की फोटो

सीएम मनोहर लाल से साइना नेहवाल के मुलाकात की फोटो हरियाणा बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि साइना नेहवाल ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर मिलने आई देश की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल व उनके परिजनों से भेंट हुई। अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली म्हारे हरियाणा की बेटी को उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

ये भी पढ़ें:- चुनावी मोड़ में भाजपा: नायब की नई टीम घोषित, कुछ चेहरों को बदला, तो कुछ पर जताया विश्वास

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story