लालू यादव की टिप्पणी पर भड़के अनिल विज बोले: तुमने आडवाणी का रथ रोका, मोदी ने राम मंदिर बनवाया

Health Minister Anil Vij
X
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
अनिल विज ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भड़कते हुए कहा कि तुमने राम जन्म भूमि के लिए लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोका था, माेदी ने मंदिर बनवा दिया।

Haryana: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की विवादित टिप्पणी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव याद करों, तुमने राम जन्म भूमि के लिए आंदोलन कर रहे लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोक दिया था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करके दिया, तुलना करके बताओ कि असली हिंदू कौन है।

कांग्रेस ने देश में नफरत का बीज बोया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि देश में हो रहे अन्याय के कारण नफरत बढ़ रही है, पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह बार-बार कह रहे हैं कि राहुल गांधी इस देश में नफरत का बीज तुम्हारी पार्टी कांग्रेस ने बोया है। जब हिंदुस्तान आजाद हुआ, तब तुमने धर्म के नाम पर इस देश का बंटवारा करवाया जो इस देश की आजादी की लड़ाई के एजेंडे में नहीं था। धर्म के नाम पर तुमने लाखों लोगों को मरवाया, तुमने संविधान को रोक देश पर इमरजेंसी लगाई और एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल भिजवाया। तुमने अनेकों बार चुनी सरकारों को खिलौना बनाकर तोड़ा, तुमने 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया। अन्याय किसने किया, पहले इन अन्यायों का जवाब दो, फिर तुम लोगों को न्याय की बात करो।

भाजपा संगठनात्मक व कार्यकर्ताओं की पार्टी, जो दान से चलती

भाजपा ने दान अभियान शुरू किया है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है, इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा संगठनात्मक पार्टी है, कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यह दान से चलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत कर दी है, इसलिए सारे कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक व चाहने वाले अपनी-अपनी क्षमता अनुसार ऑनलाइन दान दे सकते हैं।

नफे सिंह राठी हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में दो गिरफ्तारियां हुई है, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस ने दो शूटरों को पकड़ लिया है और बाकियों को पकड़ने में भी पुलिस लगी है, जिसने धमकी दी थी। राजस्थान से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस मामले में दिन रात मेहनत कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story