कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा: हवन सामग्री प्रवाहित करने गए मां-बेटा नहर में डूबे, 15 दिन पहले कनाडा से आए थे मृतक  

Police personnel searching for the dead body in the canal.
X
नहर में शव की तलाश करते पुलिस कर्मी। 
कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर में हवन सामग्री प्रवाहित करने गए मां बेटा पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर की मदद से मां के शव को निकाला।

कुरुक्षेत्र: मिर्जापुर के समीप भाखड़ा नहर में हवन सामग्री प्रवाहित करने गए मां-बेटा नहर में डूबे गए। सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोर प्रगट सिंह की टीम मौके पर पहुंची और शवों की तलाश शुरू की। गोताखोर प्रगट सिंह ने किरमच पुल के समीप नहर से मां के शव को बरामद कर लिया है। वहीं नहर में डूबे बेटे की तलाश जारी है। दोनों मां-बेटा गांव मिर्जापुर के रहने वाले थे और करीब 15 दिन पहले ही कनाडा (Canada) से आए थे। पुलिस नहर में सर्च अभियान चलाए हुए है।

पैर फिसलने के कारण नहर में गिरे

प्रत्यशदर्शी राहगीर नरेश कुमार ने बताया कि नहर में हवन सामग्री प्रवाहित करने आई महिला का पैर फिसलने के कारण वह नहर में बह गई। मां को बचाने के लिए बेटे ने भी नहर में छलांग लगा दी और दोनों नहर में बह गए। उसने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। इस बारे में आसपास के लोगों को सूचित किया और डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची ने गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया और शवों की तलाश शुरू की। सर्च अभियान के दौरान महिला का शव बरामद हुआ, जबकि उसका बेटा अभी तक नहीं मिला है।

नहर में प्रवाहित कर रहे थे हवन सामग्री

पुलिस कर्मी ने बताया कि उन्हें डायल 112 से सूचना मिली थी कि नहर में एक बुजुर्ग महिला व युवक नहर में बह गए है। उन्होंने गोताखोर प्रगट सिंह व टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने नहर से मां के शव को बरामद किया। मृतकों ने घर में हवन यज्ञ रखवाया था जिसका सामान नहर में प्रवाहित करने के लिए नहर पर पहुंचे थे। पुलिस ने मां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story