कानून के साथ खिलवाड़: फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाकर जमानत दिलाते थे आरोपी, करनाल पुलिस ने 2 को दबोचा

Both accused in police custody
X
पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी।
Karnal News: करनाल में एक गिरोह फर्जी जमानत का खेल रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अभी तक करीब 7 से 8 लोगों को जमानत दिला चुके थे।

Fake Bail Case: हरियाणा के करनाल में पुलिस ने शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार करके लोगों को जमानत दिलवाते थे। पुलिस ने उन्हें कोर्ट से ही गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अभी तक करीब 7 से 8 लोगों को फर्जी जमानत पर बाहर निकलवा चुके थे। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है। पुलिस को शक है कि इस फर्जीवाड़े में वकील समेत कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

कोर्ट में आरोपियों को दबोचा

इसकी जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाने के इंचार्ज एसएचओ श्रीभगवान ने बताया उन्हें शिकायत मिली थी कि करनाल के कोर्ट में फर्जी आईडी के जरिए जमानत ली जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कुछ लोग कोर्ट में फर्जी जमानत के लिए आए हैं। ऐसे में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को दबोच लिया। इनकी पहचान बजीदा रोडान निवासी धर्मपाल और पिंगली गांव निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई है। थाना इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपी आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद मनदीप उर्फ काला को जमानत दिलाने के लिए आए थे।

इस तरह कराते थे फर्जी जमानत

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी जेल में बंद लोगों को फर्जी जमानत दिलाने के लिए फर्जी आधार कार्ड और जमीन की जाली जमाबंदी बनाकर लाते थे। इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से वे दूसरे आरोपियों की जमानत करवाते थे। इसके लिए 1 से 3 हजार रुपए तक लेते थे। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों खुद से ही जाली डॉक्यूमेंट तैयार करते थे। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। इन आरोपियों के पीछे कोई बड़ा गिरोह भी हो सकता है। इसके खुलासा करने के लिए पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: खाकी पहनकर अवैध वसूली: अंबाला में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुका शिकार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story