करनाल के कोचिंग सेंटर में लगी आग : जेनेसिस क्लासेस के कमरों में धुआं भरा तो जान बचाकर भागे 500 स्टूडेंट्स

Fire brigade vehicle arrived to extinguish the fire at Genesis Classes Coaching Center in Karnal.
X
करनाल के जेनेसिस क्लासेस कोचिंग सेंटर में लगी आग को बुझाने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी।
हरियाणा के करनाल के सेक्टर-6 में स्थित कोचिंग सेंटर 'जेनेसिस क्लासेस' की बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

करनाल के कोचिंग सेंटर में लगी आग : हरियाणा के करनाल के सेक्टर-6 में स्थित कोचिंग सेंटर 'जेनेसिस क्लासेस' की बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कोचिंग सेंटर में मौजूद करीब 500 विद्यार्थियों को तत्काल बाहर निकाला गया। कई विद्यार्थी अपना बैग छोड़कर भी भाग गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर आकर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

रिकॉर्डिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, यूपीएस से फैला धुआं

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग रिकॉर्डिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, जिसकी चपेट में यूपीएस आ गया और वहीं से चिंगारी फैलकर धुंआ उठने लगा। आग लगते ही संस्थान के स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रबंधन के अनुसार बिल्डिंग में दोनों तरफ फायर एग्जिट मौजूद है, जिससे सभी छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सका। संस्थान के प्रबंधक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि आग लगते ही तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर में अग्नि सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन किया गया है और फायर सेफ्टी सिस्टम भी कार्यशील था।

धुआं देखकर बच्चे बैग और किताबें छोड़कर भागे

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि क्लास के दौरान अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया, जिससे छात्र घबरा गए। छात्रों ने बताया कि स्थिति को भांपते ही स्टाफ ने सभी को तुरंत बाहर निकलने का निर्देश दिया। कई छात्र अपने बैग और किताबें क्लास में छोड़कर बाहर भागे।

संस्थान में नियमों की होगी जांच

फायर ऑफिसर रणदीप चौहान ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्थान के पास अग्निशमन एनओसी है या नहीं, और क्या बिल्डिंग की क्षमता इतनी संख्या में छात्रों को बैठाने की है, इसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और कहा कि सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। इस घटना के बाद शहर के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इस बात की भी जांच होगी कि यहां पर कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों ने कहीं स्कूलों में डमी एडमिशन तो नहीं लिया हुआ।

यह भी पढ़ें : चरखी दादरी का बेटा अपने जन्मदिन पर शहीद : लेह-लद्दाख में झील में डूबा, गांव में मातम, NDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story