खेत में मिला सीवरमैन का शव: हत्या या हादसा दोहरे एंगल में उलझी पुलिस, परिजन ने उठाई न्याय की मांग

Child Murder in Jind
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Dead body found in Karnal: करनाल में पुलिस ने आज एक व्यक्ति का शव खेत से बरामद किया है। मृतक के परिजन ने न्याय की मांग उठाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dead body found in Karnal: करनाल में आज यानी 21 दिसंबर शनिवार को एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल अब तक व्यक्ति की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति के साथ कोई हादसा हुआ या फिर उसकी हत्या की गई है, इसकी जांच की जा रही है।

शव के पास से मिली टूटी हुई साइकिल

मृतक की पहचान बीबीपुर जाटान के रहने वाले 42 वर्षीय छोटू राम उर्फ नरेश के रूप में हुई है। छोटू राम का शव रंभा गांव के खेतों से बरामद किया गया है। छोटू राम सीवर क्लीनिंग का काम करता था। जांच में पता लगा है कि 20 दिसंबर शुक्रवार को छोटू राम घर से काम के लिए निकले थे। लेकिन घर वापस नहीं लौटे। जिसके बाद आज छोटू राम का शव खेत में पड़ा मिला। शव के पास से पुलिस ने उसकी टूटी हुई साइकिल भी बरामद की है। छोटू राम के तीन बच्चे हैं और वह अपने घर में इकलौता कमाने वाला था।

Also Read: यमुनानगर में मिला व्यक्ति का शव, रेल मार्ग पर क्षत विक्षत हालत में पड़ा था मृतक, ट्रेन की चपेट में आने से हादसे की आशंका

पुलिस जांच में जुटी

रंभा पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप का कहना है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: हांसी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जागरण में बजाता था बैंजो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story