हांसी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जागरण में बजाता था बैंजो 

File photo of Surendra and the police and crowd of people present at the scene.
X
सुरेंद्र की फाइल फोटो व घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व लोगों की भीड़। 
हांसी में नहर की झाड़ियों में वीरवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

हांसी/हिसार: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुल के समीप सिवानी फीडर नहर की झाड़ियों में वीरवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पेड़ के नजदीक खेत में काम कर रहे किसान ने पेड़ पर शव को लटकते देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड से नीचे उतारा। पेड़ पर लटके मृतक की शर्ट पर खून लगा हुआ था। मृतक की पहचान ढाणी कुम्हारान निवासी सुरेन्द्र उर्फ सुंदरा के रुप में हुई। प्रारंभिक जांच के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के दादा छाजु राम की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जागरण में बैंजो बजाता था मृतक

नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक के दादा छाजु राम ने बताया कि सुरेन्द्र जागरण पार्टी में बैंजो बजाने का काम करता था। वह बुधवार दोपहर घर का सामान लेने के लिए हांसी (Hansi) गया और उसके बाद वापस नहीं आया। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। वीरवार सुबह गांव के एक लड़के का फोन आया कि दिल्ली पुल के समीप एक पेड़ पर सुरेन्द्र का शव लटका हुआ है। सूचना के बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुरेन्द्र की शर्ट खून से लथपथ थी और उसके पेट पर गहरे जख्म के निशान थे। इससे साफ है के सुरेन्द्र की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

जांच अधिकारी ने बताया कि सिवानी फीडर नहर की पटरी पर दिल्ली पुल के समीप पेड़ पर एक युवक का शव लटका होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने मृतक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। मेडिकल बोर्ड (Medical Board) का गठन कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक सुरेन्द्र की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story