जींद में युवक ने निगला जहरीला पदार्थ: पत्नी व सास की प्रताड़ना से तंग होकर उठाया कदम, पुलिस कर रही जांच

A young man committed suicide by consuming poison in Jind.
X
जींद में जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या। 
जींद में एक युवक ने पत्नी व सास की प्रताड़ना से तंग होकर जहरीला पदार्थ निकलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

जींद: गांव बरहा खुर्द में पत्नी व सास की प्रताड़ना से तंग होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजनों से उसे अस्पतान में भर्ती करवाया, जहां उसने अंतिम सांस ली। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया।

ड्यूटी के दौरान निगला जहरीला पदार्थ

गांव बरहा खुर्द निवासी देवेंद्र अमेजोन के पटियाला चौक स्थित कार्यालय में टीम लीडर के पद पर ड्यूटीरत था। ड्यूटी के दौरान देवेंद्र ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे सहयोगी कर्मियों द्वारा निजी अस्पताल मंट भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान देवेंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता धर्मबीर की शिकायत पर पत्नी महक व सास मुकेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शहर में रहने का बना रहे थे दबाव

मृतक के पिता धर्मबीर ने बताया कि उसके बेटे देवेंद्र की शादी लगभग डेढ़ साल पहले गांव घोघडियापुर करनाल निवासी महक के साथ हुई थी। महक तथा उसकी मां मुकेश उसके बेटे देवेंद्र पर गांव की बजाय शहर में रहने के लिए दबाव बना रही थी। महक उसके बेटे को ड्यूटी पर जाते समय खाना भी नहीं देती थी। उसकी सास मुकेश उसके बेटे देवेंद्र को फोन कर धमकी देती थी। चार बहनों के बीच अकेला भाई होने के चलते देवेंद्र परिवार के बीच गांव में ही रहना चाहता था, जिसके चलते उसका बेटा देवेंद्र परेशान हो चुका था। धर्मबीर ने आरोप लगाया कि उसके बेटे देवेंद्र को उसकी पत्नी महक तथा सास मुकेश ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story