Jind News: खुगा गांव के ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला, शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप

State High School
X
खुगा गांव में राजकीय उच्च विद्यालय के गेट पर गांव वालो ने ताला लगाया।
Jind News: जींद के खुगा गांव में एक शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। जिसके बाद गांव वालों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।

Jind News: जींद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जींद के खुगा गांव के राजकीय स्कूल के टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इस घटना के बारे में पता लगने पर गुस्साए गांव वाले मौके पर पहुंच गए और स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और गांव वालों से बातचीत कर रहे हैं।

छात्रा के साथ अश्लील हरकत

गौरतलब है कि जींद खुगा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय के एक शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है। जिसके बाद ग्रामीणों ने 12 अगस्त यानी आज सोमवार को राजकीय स्कूल पर ताला लगा दिया। गांव वालों का कहना है कि स्कूल का शैक्षणिक माहौल खराब हो चुका है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स की पढाई पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। छात्रों का भविष्य भी अंधकार में है।

गेट पर लगाया ताला

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में अध्यापकों के बीच गुटबाजी चली हुई है। ऐसा कहा जा रहा है एक टीचर ने छात्रा के साथ शनिवार को अश्लील हरकत की थी। गांव वालों को जब इस घटना के बारे में पता लगा, तो वह आज यानी सोमवार 12 अगस्त को स्कूल पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।

Also Read: आयुर्वेदिक कॉलेज गेट पर मिले जिंदा कारतूस,सोनीपत में छात्रों और ग्रामीणों के बीच फैली दहशत, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

मौके पर शिक्षा अधिकारी पहुंचे

गांव वालों ने स्टूडेंट्स के अलावा स्कूल स्टाफ को भी अंदर घुसने नहीं दिया। जिसके बाद काफी संख्या में गांव वाले मिलकर स्कूल के पास नहर पुल पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद गांव वाले आरोपी शिक्षक और गलत शैक्षिक माहौल के खिलाफ विरोध करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र हुड्डा ग्रामीणों के बीच पहुंचे। जहां पर वह गांव वालों से बातचीत कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story