नेशनल हाइवे बूथलैस होंगे टोल: केएमपी से खरक पांडवा तक कार चालक को चुकाना होगा 240 रुपए शुल्क

Boothless toll plaza built on National Express-Way 5 in Bahadurgarh.
X
बहादुरगढ़ में नेशनल एक्सप्रेस-वे 5 पर बना बूथलैस टोल प्लाजा।
हरियाणा में नेशनल एक्सप्रेस-वे पांच पर बूथलैस टोल शुरू करते हुए टोल की दरें तय कर दी गई है। अब केएमपी से खरक पांडवा तक कार चालक को 240 रुपए टोल शुल्क चुकाना होगा।

रवींद्र राठी, बहादुरगढ़: धार्मिक और आर्थिक महत्व वाले नेशनल एक्सप्रेस-वे पांच का ट्रायल सफलतापूर्वक होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल दरें तय कर दी हैं। पहला टोल प्लाजा (Toll Plaza) केएमपी से आगे बढ़ते ही हसनगढ़ में, दूसरा रोहतक के हुमायूंपुर, तीसरा सोनीपत के पूठी, चौथा ईस्सापुर, 5वां जींद के जामनी, छठा अलेवा और 7वां टोल प्लाजा कैथल के खरक पांडवा में बनाया गया है। केएमपी से खरक पांडवा तक कार, जीप, वैन आदि हल्के मोटर वाहन को 240 रुपए टोल शुल्क चुकाना होगा।

दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे 2026 तक होगा पूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त-2022 में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। इस महत्वकांक्षी परियोजना पर कुल 38 हजार 905 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। यह प्रोजेक्ट अप्रैल 2026 तक पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद दिल्ली से पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वालों के साथ ही माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) जाने वाले यात्रियों के समय और पैसे की बचत होगी। दिल्ली से अमृतसर-कटरा जाने वाले वाहन कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सरप्रेस-वे पर आसौदा से कुंडली की तरफ चलेंगे और निलोठी गांव से इस हाइवे पर चढ़ेंगे। हसनगढ़ के निकट पहला बूथलैस टोल प्लाजा पड़ता है।

80 से 120 की स्पीड तय

फिलहाल फोरलेन बनाया जा रहा यह एक्सप्रेस-वे भविष्य में 8 लेन तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इस हाइवे के बनने से दिल्ली-कटरा के बीच दूरी 58 किलोमीटर घट जाएगी। हरियाणा में 117 किलोमीटर के दायरे में 7 टोल प्लाजा शुरू किए गए हैं। भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 80 ससे 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। सड़क पर हर 100 मीटर में दूरी दर्शाने के लिए साइनेज लगाए गए हैं। पूरी सड़क बेहतरीन तरीके से बनाई गई है। सड़क के दोनों तरफ सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई है। नीचे से लावारिस पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के लिए सुरक्षा दीवार भी बनाई गई है।

एलएमवी-एचएमवी चलेंगे

ट्रायल रन सफल रहने के बाद अब बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू हो गया है। एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन सड़क पर कारें अब 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से फर्राटा भर रही हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवी मोटर व्हीकल ही चल सकते हैं। मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा इस सड़क पर नहीं चल सकते। विदेशों की तर्ज पर यहां एमेनेटिज हब बनाए जाएंगे। जहां खानपान, वाहन रिपेयरिंग, पेट्रोल पंप पर सीएनजी व इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के साथ ही रेस्ट रूम की भी सुविधा होगी। हालांकि सड़क के साथ बनने वाले रेस्ट एरिया का निर्माण अभी नहीं हो पाया है। इस हाइवे पर दौड़ने वाले वाहन में पर्याप्त फ्यूल के साथ जरूरी सामान रखें।

फिलहाल 117 किलोमीटर चालू

केएमपी एक्सप्रेस-वे से शुरू हो रहे इस हाइवे की कुल लंबाई 670 किलोमीटर है। मुख्य एक्सप्रेस-वे 570 किलोमीटर लंबा है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बहादुरगढ़ के निलोठी से पंजाब के गुरदासपुर तक 398 किलोमीटर लंबा रहेगा। ब्राउनफील्ड एक्सप्रेस-वे गुरदासपुर से कटरा तक 172 किलोमीटर लंबा होगा। वहीं नकोदर से अमृतसर तक ग्रीनफील्ड स्पर 99 किलोमीटर का होगा। फिलहाल इसे 117 किलोमीटर दूर हरियाणा पंजाब सीमा तक खोला गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story