कब्रिस्तान जमीन विवाद: झज्जर में DC प्रदीप दहिया ने सरपंच जया को किया सस्पेंड, साथ ही दे दिया ये आदेश

Cemetery Land Dispute: झज्जर में कब्रिस्तान जमीनी विवाद में एक सरपंच को डीसी (जिला उपायुक्त) के आदेश के बाद आज 25 फरवरी मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। सरपंच पर आरोप लगा है कि उसने कब्रिस्तान की जमीन पर जरूरत से ज्यादा चारदीवारी करवाई गई थी। जिसके बाद डीसी प्रदीप दहिया की ओर से सरपंच को उनके पद से हटाने के ऑर्डर जारी कर दिए गए थे। सस्पेंड करने के बाद सरपंच को आदेश दिया गया है कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/ अचल संपति उनके पास उसे तुरंत ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को वापस करने के लिए कहा गया है।
क्या है पूरा मामला ?
मामला झज्जर के छारा गांव का है, जहां पर जरूरत से ज्यादा कब्रिस्तान की जमीन पर चारदीवारी करवाई गई थी। बताया जा रहा है कि छारा में कब्रिस्तान की करीब 1600 गज जगह है, जिस पर चारदीवारी कराई जानी थी। लेकिन सरपंच जया ने 3600 गज जगह पर चारदीवारी करवा दी थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर चार दीवारी कराने के लिए 10 लाख रुपए का बजट तय था। इस जमीन पर जरूरत से ज्यादा चारदीवारी कराई जा रही थी, जिसे गांव के कुछ लोगों ने गिरा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने दीवार गिराने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था।
डीसी ने जांच अधिकारी किया नियुक्त
कब्रिस्तान की जमीन विवाद को लेकर पिछले दिनों पंचायत भी की गई थी। पंचायत में इस मामले में क्या फैसला लिया गया है इसे लेकर गांव वालों की ओर से कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस को भी तैनात किया गया है। डीसी प्रदीप दहिया ने निलंबित सरपंच की जांच करने के लिए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
Also Read: हरियाणा सिविल सचिवालय में मधुमक्खी हमले के खिलाफ सरकार का एक्शन, CS अनुराग रस्तोगी ने दिए निर्देश
