Logo
First CM Bhagwat Dayal Property Controversy: हरियाणा के पहले सीएम पंडित भगवत दयाल शर्मा के पुश्तैनी मकान के विवाद में परिवार के लोगों ने उनकी पुत्रवधू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। 

First CM Bhagwat Dayal House Controversy: हरियाणा के पहले मंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा के पुश्तैनी मकान का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब पहले सीएम के पुश्तैनी मकान को लेकर परिवार के लोगों के बीच झगड़ा होने लगा है। मामले में पूर्व सीएम के बड़े भाई की बेटी ने भगवत दयाल शर्मा की बहू पर जमीन और प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर परिवार के लोगों ने बहू आशा शर्मा के खिलाफ एसपी, डीसी और सीएम नायब सैनी को शिकायत दी है। 

आशा शर्मा पर ट्रस्ट की आड़ में जमीन पर कब्जा किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित भगवत दयाल शर्मा के बड़े भाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि आशा शर्मा ने पंडित भगवत दयाल शर्मा के नाम पर ट्रस्ट बनाया हुआ है। परिवार का आरोप है कि ट्रस्ट की आड़ में आशा अपने ससुर यानी पंडित भगवत दयाल शर्मा के पुश्तैनी मकान पर कब्जा करना चाहती है। इस मामले में उनके कांग्रेस के बड़े नेता भी साथ है। 

मकान बेचा नहीं जाएगा- आशा शर्मा
इस मामले में बहू आशा का कहना है कि कुछ लोग बार-बार इस संपत्ति को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि मकान को बेचा ही नहीं जा सकता है। यह मकान पूर्व मुख्यमंत्री की विरासत है। बता दें कि आशा शर्मा ने इसस पहले पुश्तैनी मकान पर बोर्ड लगवाया था, जिस पर लिखा था कि यह मकान और सामने वाला प्लॉट बिकाऊ नहीं है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

दीवार पर जबरन लिखवाया मकान बिकाऊ नहीं- कैलाश कुमारी शर्मा

पुश्तैनी जमीन को दयाल शर्मा के बड़े भाई पंडित उमराव शर्मा की बेटी कैलाश कुमारी शर्मा का कहना है कि जमीन और प्लॉट उसके पिता के हिस्से में आता है। कैलाश कुमारी शर्मा ने आरोप लगाया है कि आशा शर्मा ने ट्रस्ट का सहारा लेकर जबरन मकान की दीवारों पर 'बिकाऊ नहीं है' लिखवाया है।

दूसरी तरफ, कैलाश शर्मा के पोते देवांशु शर्मा का कहना है कि अगर उन्हे पुश्तैनी जमीन से इतना जुड़ाव है, तो उन्होंने दिल्ली के पंजाबी बाग में 500 गज के मकान को क्यों बेच दिया? इस जमीन को पंडित दयाल शर्मा ने रहने के लिए खरीदा था। उन्होंने पूरा जीवन वहीं बिताया और अंतिम सांस ली।

Also Read: नीरज चोपड़ा क्लासिक में दुनिया भर के शीर्ष 10 पुरुष और महिला खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

आशा शर्मा के साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल- देवांशु शर्मा

देवांशु  ने यह भी कहा है कि आशा शर्मा लाइब्रेरी बनाना चाहती हैं, तो उन्हें वह पंजाबी बाग की जमीन पर लाइब्रेरी बनवा सकती थीं। आशा शर्मा पर आरोप लगाया गया है कि  प्रॉपर्टी पर कब्जा करने में काग्रेस के बड़े नेता भी उनके साथ शामिल है। देवांशु शर्मा का कहना है कि बेरी की सारी जमीन पर हक सिर्फ उमराव सिंह के परिवार का है।

उन्होंने कहा कि बेरी में जहां भी पंडित हीरालाल शर्मा की जमीन थीं, उसे आशा शर्मा ने ट्रस्च की आड़ में अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल परिवार के लोगों ने इस मामले में आशा शर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

5379487