हिसार में दर्दनाक हादसा: सीवरेज खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत, ठेकेदार करवा रहा था काम 

Fellow workers trying to rescue a worker buried in the soil.
X
मिट्टी में दबे हुए मजदूर को निकालने का प्रयास करते साथी मजदूर।  
हिसार में सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से एक मजदूर की नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

हिसार: सेक्टर-14 पार्ट दो में सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि एचएसवीपी सीवरेज डलवाने का काम करवा रहा है, जिसका ठेका एक ठेकेदार को दिया हुआ है। अचानक हुए हादसे से साथी मजदूर भी सहमे हुए हैं।

मिट्टी खुदाई के दौरान हुआ हादसा

जानकारी अनुसार मजदूर दीपक और उसका साथी अजीत मिट्टी की खुदाई के बाद बाहर निकल रहे थे। इस दौरान दीपक मिट्टी के ढेर तरफ से बाहर आने लगा तो मिट्टी उसके ऊपर गिर गई। मौके पर मौजूद करीब 5-6 मजदूरों ने मिट्टी हटाने का काम शुरू किया। जेसीबी मशीन भी बुलाई गई। मिट्टी हटाने में करीब 30 मिनट लगे। इस दौरान दीपक का दम घुट गया और वह बेसुध हो गया। बाहर निकालने के बाद उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मजदूरी कर परिवार चलाता था मृतक

मृतक दीपक शादीशुदा था और उसका करीब दो साल का लड़का है। वह परिवार के साथ हिसार में सूर्य नगर की शिव कॉलोनी में रहता था। वह मजदूरी का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। वहीं, क्वार्टर निवासी मजदूर अजीत ने बताया कि सेक्टर 14 पार्ट 2 में एचएसवीपी विभाग की ओर से सीवरेज का काम किया जा रहा है। ठेकेदार प्रदीप मजदूरों से सीवरेज का कार्य करवा रहा था। सोमवार सुबह काम शुरू हुआ और शाम तक सात फुट मिट्टी की खुदाई की गई थी। पुरानी लाइन बंद होने के चलते सीवरेज पाइप को नई लाइन में जोड़ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story