हिसार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बालसमंद में पाकिस्तानी परिवार को पकड़ा, दिल्ली कैंप के लिए किया रवाना

Hisar News
X
हिसार के गांव बालसमंद में रह रहा पाकिस्तानी परिवार।
Hisar News: हिसार में पुलिस ने एक पाकिस्तानी परिवार का पता लगाया है। वीजा समाप्त होने के बाद भी परिवार भारत में रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने सभी सदस्यों को दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप में भेज दिया है।

Hisar News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में प्रशासन अलर्ट मोड में है। इस कड़ी में हिसार में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी हिंदू परिवार का पता लगाया है। यह परिवार वीजा खत्म होने के बाद भी हिसार में रह रहा था। जांच में सामने आया है कि परिवार पिछले 7 महीने से हिसार में रह रहा था। पुलिस ने सभी सदस्यों को बस बिठाकर दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप में भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई दिल्ली से की जाएगी।

7 महीने से हिसार में रह रहा था परिवार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी परिवार हिसार के बालसमंद में पिछले 7 महीने से रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि 25 अगस्त 2024 को ही परिवार का वीजा समाप्त हो गया था, इसके बावजूद भी वह बालसममंद रह रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार में 15 सदस्य हैं। जिनमें 3 लड़कियां, 8 बच्चे, 3 महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं। ये सभी पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से आए थे। परिवार बालसममंद में किसी निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा था। परिवार के लोग खेतों में दिहाड़ी मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं।

पाकिस्तान से कैसे भारत पहुंचा परिवार ?

पुलिस पूछताछ में परिवार के लोगों ने खुद को हिंदू बताया है। परिवार के लोगों का कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते हैं। परिवार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। परिवार ने पुलिस को बताया कि जैसलमेर में पाकिस्तान से आए कई परिवार कच्चे मकान बनाकर रह रहे थे। यहां पर इन परिवारों की मदद दिल्ली के रहने वाले हरिओम ने की।

इसके बाद दयाल दास नाम के व्यक्ति से हरिओम की मुलाकात हुई। दयाल दास ने हरिओम को बताया कि पाकिस्तान में एक हिंदू परिवार और है, जो भारत आना चाहता है। इसके बाद इस परिवार को पाकिस्तान से भारत लाया गया। जिसके बाद परिवार को हिसार के बालसमंद में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि दयालदास 2011 से भारत में रह रहा था, वह भी पाकिस्तान के वीजा से भारत आया था।

Also Read: आतंकवाद का पुतला फूंका, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का फतेहाबाद में जोरदार प्रदर्शन

परिवार ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किया था अप्लाई

हिसार पुलिस के बालसमंद चौकी इंचार्ज शेषकरण का कहना है कि परिवार को पुलिस ने बस में बैठाकर दिल्ली भेज दिया है। दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप में उन्हें भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वीजा समाप्त होने के बाद परिवार ने दिल्ली से लॉन्ग टर्म वीजा भी अप्लाई किया था।

इस मामले में आगे की कार्रवाई भारत सरकार की ओर से की जाएगी। भारत सरकार की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों को दिया सार्क वीजा रद्द कर दिया है। इसके बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का टाइम दिया गया है।

Also Read: पांच स्कॉर्पियो सवारों ने की फायरिंग, नारनौंद में बाल-बाल बचे दो युवक, इलाके में दहशत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story