नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार: जल्द मिलेगी बौना कॉमेडियन को सजा, एक्ट्रेस बनाने का झांसा देकर किया था रेप

court order Dwarf comedian found guilty in rape case in HisarDwarf comedian found guilty in rape case in Hisar
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Hisar News: हिसार के एडीजे कोर्ट ने बौना कॉमेडियन दर्शन को नाबालिग से रेप केस में दोषी करार दिया है। इस मामले में उसे 2020 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

Hisar Rape Case: हरियाणा की अदालत ने मशहूर बौना कॉमेडियन दर्शन को नाबालिग से रेप के केस में दोषी करार दिया है। हिसार में एडीजे सुनील जिंदल की कोर्ट में इस पर सुनवाई की गई है। इसके बाद कोर्ट से निकलते हुए कॉमेडियन दर्शन अपना मुंह छिपाते हुए दिखाई दिया। बता दें कि कोर्ट ने अभी उन्हें सजा नहीं सुनाई है। इस मामले में 13 मार्च को अगली सुनवाई होगी, जिसमें अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। बता दें कि बौना कॉमेडियन के खिलाफ अग्रोहा पुलिस थाने में केस दर्ज था, जिसको लेकर हिसार के एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई।

नाबालिग को एक्ट्रेस बनाने का झांसा देकर फंसाया

दरअसल, सितंबर 2020 को अग्रोहा क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बौना कॉमेडियन दर्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कलाकार ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। उसी दौरान पुलिस ने इस मामले में आरोपी कलाकार को गिरफ्तार किया था। बता दें कि दर्शन यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था। इस मामले में पीड़िता के वकील रेखा मित्तल ने बताया कि वह काफी समय से नाबालिग लड़की को एक्ट्रेस बनाने का लालच दे रहा था।

इस दौरान 21 सितंबर 2020 को दर्शन ने नाबालिग लड़की को कॉल करके वीडियो शूट करने के बहाने से अपने घर पर बुलाया। आरोपी के झांसे में आकर नाबालिग लड़की उसके के घर पर चली गई, जिसके बाद आरोपी दर्शन और उसका भाई बाइक से उसे एक जगह ले गए। पीड़िता के वकील मुताबिक, वीडियो शूट करने के बाद आरोपी ने नाबालिग पर चंडीगढ़ जाने का दबाव बनाया। हालांकि लड़की ने मना कर दिया, लेकिन आरोपी ने नाबालिग को धमकाया और अपने साथियों के साथ चंडीगढ़ लेकर गया।

चंडीगढ़ के होटल में किया था दुष्कर्म

आरोपी दर्शन नाबालिग लड़की को लेकर चंडीगढ़ के एक होटल में गया। जहां पर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके डॉक्यूमेंट के साथ छेड़छाड़ करके उसे बालिग बना दिया। साथ ही एक संस्था की मदद से उसने किसी लड़की से शादी भी कर ली।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बचने के लिए हाई कोर्ट में गुहार भी लगाई थी। लेकिन जब नाबालिग लड़की अपने घर वापस गई, तो उसे अपनी मां को सारी बात बताई। यह सुनकर उसकी मां ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में बौना कलाकार दर्शन को आरोपी पाए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अब 13 मार्च को इस मामले में सुनवाई होगी, जहां पर आरोपी को सजा सुनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: हांसी में बदमाशों का खौफ : डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने युवक को पीटा, तोड़फोड़ कर दवाइयां फेंकी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story