ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना: GMDA को सौंपा गया रूट का डिजाइन, इन जगहों पर बनेंगे 27 स्टेशन

Old Gurugram Metro Project Route
X
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बनेंगे 27 मेट्रो स्टेशन।
Old Gurugram Metro Project: ओल्ड गुरुग्राम में बनने वाली मेट्रो को लेकर अड़चनें खत्म होने वाली हैं। इसके बाद तीन चरणों में मेट्रो परियोजना का काम होगा। इस पूरी परियोजना में 27 स्टेशन बनाए जाएंगे।

Old Gurugram Metro Project: मिलेनियम सिटी सेंटर को ओल्ड गुरुग्राम से जोड़ने वाले प्रोजेक्ट की आखिरी अड़चन भी लगभग दूर हो गई है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारियों ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) को रिपोर्ट सौंपी हैं, जिसमें प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों की जगह का उल्लेख किया गया है। इसके अलावा, बख्तावर चौक के अंडरपास का डिजाइन भी जीएमडीए को सौंप दिया गया है। इसके अलावा, सुशील ऐमा मार्ग को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। अगर सब ठीक रहा तो इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू होने की उम्मीद है।

बैठक में ये लोग रहे शामिल

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारियों के बीच बुधवार को अहम बैठक हुई। इसमें ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट पर विस्तार से मंथन किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में जीएमडीए के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जीएमआरएल ने जो रिपोर्ट दी है, उसकी जीएमडीए जांच कराएगा। बैठक में GMDA के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ के साथ अधीक्षक अभियंता प्रवीण कुमार, राजेश बंसल, फैजल इब्राहिम, कार्यकारी अभियंता विकास मलिक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

तीन चरणों में पूरा होगा काम

बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण तीन चरण में कराया जाएगा। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम सेक्टर-9 तक मेट्रो निर्माण का काम होगा। इसके तहत 1,286 करोड़ रुपये का टेंडर आमंत्रित किया गया है, जो 22 अप्रैल 2025 को खोला जाएगा। इस परियोजना का दूसरा चरण गुरुग्राम सेक्टर 9 से DLF साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच होगा। तीसरे चरण में गुरुग्राम सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो बनाने का काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अजमेर से हिसार के लिए स्पेशल ट्रेन, जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन को मंजूरी; उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

5452 करोड़ की लगेगी लागत

ओल्ड गुरुग्राम के तहत 27 स्टेशन बनाए जाने का फैसला लिया गया है। ये मेट्रो स्टेशन किन जगहों पर बनेंगे, इसका प्रस्ताव भी दे दिया गया है। इस परियोजना के लिए 5452 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च होगा। वहीं, इस रूट की लंबाई 28.5 किलोमीटर रहने वाली है।

इन जगहों पर मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित

  1. मिलेनियम सिटी सेंटर
  2. सेक्टर 45
  3. साइबर पार्क
  4. सेक्टर 47
  5. सुभाष चौक
  6. सेक्टर 48
  7. सेक्टर 33
  8. हीरो होंडा चौक
  9. उद्योग विहार फेज-6
  10. सेक्टर 10
  11. सेक्टर 37
  12. बसई गांव
  13. सेक्टर 9
  14. सेक्टर 7
  15. सेक्टर 4
  16. सेक्टर 5
  17. अशोक विहार
  18. सेक्टर 3
  19. बजघेड़ा रोड
  20. पालम विहार एक्सटेंशन
  21. पालम विहार
  22. सेक्टर 23 ए
  23. सेक्टर 22
  24. उद्योग विहार फेज-4
  25. उद्योग विहार फेज-5
  26. साइबर सिटी
  27. सेक्टर 101

ये भी पढ़ें: टाइम टेबल उल्लंघन : हरियाणा की बस राजस्थान में पकड़ी, 45 यात्री हुए परेशान, दूसरी बसों में रवाना किया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story