जमीनी विवाद में चचेरे भाई की हत्या का मामला: हथौड़ा मारकर आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया काबू 

The accused in the murder case of a youth in Gurugram has been arrested.
X
गुरुग्राम में युवक की हत्या मामले में आरोपी काबू। 
गुरुग्राम में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया।

गुरुग्राम: सदर थाना एरिया के गांव इस्लामपुर में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई की हथौड़ा मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब डालकर वारदात को अंजाम देने आया था। पुलिस ने आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जमीनी विवाद में की थी हत्या

पुलिस को सूचना मिली थी कि चोट लगने के चलते इस्लामपुर के राजेश ठाकरान को मृत अवस्था में व एक महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, वहीं एफएसएल, फिंगरप्रिंट व सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद की रंजिश में उसके ताऊ के लड़के ने राजेश की हथौड़े से सिर पर वार करके हत्या कर दी। वहीं हथौड़े से चोट मारकर उसकी मां को घायल कर दिया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

द्वारका एक्सप्रेस वे से किया आरोपी काबू

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन देव की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी इस्लामपुर के रविंद्र को नजदीक द्वारका एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उनका चाचा के परिवार वालों से जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी वह मुंह ढक कर व दस्ताने पहनकर वारदात को अंजाम देने आया था ताकि यह घटना को किसी चोर द्वारा अंजाम देना दिखा सके व उसे कोई पहचान न सके। पुलिस ने आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story