Fatehabad Police: तेल के टैंकर से 905 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद, शराब तस्कर गिरफ्तार

Liquor Recovered in Fatehabad
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Liquor Recovered in Fatehabad: फतेहाबाद में पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ताकि तस्करी में शामिल आरोपी के दूसरे साथियों का भी पता लगाया जा सके।

Liquor Recovered in Fatehabad: फतेहाबाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेल के टैंकर से अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को उस दौरान पकड़ा जब वह शराब की पेटियों को पंजाब से लेकर गुजरात लेकर जा रहे थे। पुलिस ने टैंकर और शराब की पेटी के कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि इसमें शामिल अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।

टैंकर से शराब की मिली 905 पेटियां

फतेहाबाद के इंस्पेक्टर कुलदीप का कहना है कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि राजस्थान का रहने वाला मनोज कुमार तेल टैंकर में शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस को बताया गया कि आरोपी पंजाब के फाजिल्का से शराब की पेटियों को तेल टैंकर में रखकर हरियाणा और राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जा रहा है। जिसके बाद फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बड़ोपल गांव के पास नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान टैंकर की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की करीब 905 पेटी बरामद हुई।

Also Read: भिवानी में ACB टीम की कार्रवाई, 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, केस दर्ज

टैंकर पर लगी हुई नंबर प्लेट निकली फर्जी

पुलिस का कहना है कि सभी पेटियों पर बारकोड और बैच नंबर मिटाए हुए थे। बोतलों पर लगे होलोग्राम भी हटा दिए गए थे। इसके अलावा टैंकर पर लगी हुई नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने टैंकर चालक मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में मनोज ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए उसे भूपेंद्र नाम के व्यक्ति ने निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: हिसार में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को अरेस्ट किया, 6.42 ग्राम हेरोइन बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story