Drug Smuggler Arrest: हिसार में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को अरेस्ट किया, 6.42 ग्राम हेरोइन बरामद

Drug smuggler arrested in Hisar
X
हिसार में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार।
Drug smuggler arrested in Hisar: हिसार में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि अन्य आरोपियों का भी पता लग सके।

Drug smuggler arrested in Hisar: हिसार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस लंबे समय से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपियों के बारे में पता लगने बाद पुलिस उनके ठिकाने पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6.42 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि इस अपराध में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।

बाइक पर सवार थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गारनपुरा के रहने वाले कृष्ण कुमार, तोशाम के मुकेश उर्फ घड़सी और अशोक के रूप में हुई है। तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर नशा लेकर हिसार से सिवानी जा रहे थे। जब आरोपी अपनी बाइक लेकर मुकलान बस अड्डे पर पहुंचे तो पुलिस ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 6.42 ग्राम हेरोइन जब्त की है।

Also Read: नशा तस्करों का पुलिस पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, 2 आरोपी काबू, लाखों की हेरोइन बरामद

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर हरियाणा एनसीबी यूनिट प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह का कहना है कि आरोपी लंबे समय से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। निरीक्षक कर्मवीर सिंह का कहना है कि
नशीले पदार्थों की खरीद और सप्लाई में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read: हिसार में पुलिस ने नशा तस्कर को किया अरेस्ट, 470 ग्राम हेरोइन और एक कार बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story