सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद से नोएडा: जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, गुरुग्राम-पलवल के लोगों को फायदा

Faridabad-Noida Greenfield Expressway Construction work started
X
फरीदाबाद-नोएडा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम शुरू।
Greenfield Expressway: फरीदाबाद-नोएडा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद से नोएडा एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगा। अगले साल तक इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने की संभावना है।

Greenfield Expressway: फरीदाबाद से नोएडा के बीच वाहन चालकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। फरीदाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम तेजी से शुरू हो गया है। इस 6 लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 31 किमी होगी, जिसका 7 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश और 24 किमी हिस्सा हरियाणा में बनेगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से शुरू होकर सेक्टर-65 के कनेक्ट करेगा। बता दें कि यह परियोजना नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की देखरेख में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद, पलवल, नोएडा और गुरुग्राम के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

यमुना नदी पर भी बन रहा नया पुल
फरीदाबाद के मोहना गांव के पास यमुना नदी को पार करने के लिए उसके ऊपर पुल भी बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस पुल का निर्माण कार्य इस साल के आखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि यह पुल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा है, जो मोहना के पास उतरने और चढ़ने के लिए बनाया जा रहा है। साथ ही इस पुल से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

बता दें कि यमुना नदी पर पहले से ही दो पुल मौजूद हैं। इनमें मंझावली और केजीपी पुल शामिल हैं। फरीदाबाद से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 1,660 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए फरीदाबाद के 12 गांवों की करीब 1,000 एकड़ जमीन भी ली गई है।

इन जगहों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
रोजाना लाखों लोग फरीदाबाद से नोएडा के बीच सफर करते हैं, जिसमें उन्हें करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। वहीं, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी 20 से 25 मिनट में तय की जा सकेगी। साथ ही इस एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम और पलवल से नोएडा जाने वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा। बता दें कि यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से शुरू होगी, जो KGP (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे से होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जाकर जुड़ेगी।

नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी होगी। NHAI के मुताबिक, इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ हरी पट्टियां भी लगाई जाएंगी। साथ ही सड़क के दोनों पेड़ भी लगाए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, अगले साल तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा करके चालू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: FNG Expressway: कालिंदी कुंज पर ट्रैफिक कम होगा... नोएडा-फरीदाबाद का सफर होगा आसान, जानिये कैसे?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story