कर्मचारियों की PF राशि नहीं हो रही जमा: EPFO ने फरीदाबाद की 130 कंपनियों को भेजा नोटिस, 7 करोड़ रुपए बकाया

Faridabad News: फरीदाबाद में बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों की भविष्य निधि यानी पीएफ राशि नहीं जमा कर रहे हैं। इसको लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सख्त रुख अपनाते हुए शहर के 130 उद्योगों और संस्थानों को नोटिस जारी कर दिया है। कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि अगर तय समय सीमा के अंदर पीएफ की राशि जमा नहीं करती हैं, तो उन कंपनियों के बैंक अकाउंट सीज कर दिए जाएंगे।
इसके अलावा कंपनियों से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि इन कंपनियों के ऊपर कर्मचारियों का करीब 7 करोड़ रुपए बकाया है। विभाग का कहना है कि जल्द ही बकाया राशि की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सैलरी से पीएफ काटने के बाद भी नहीं हो रहा जमा
बता दें कि फरीदाबाद में छोटी-बड़ी हजारों कंपनियां काम कर रही हैं। पिछले दिनों में ईपीएफओ की जांच में पता चला कि शहर में कई सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) की राशि उनकी सैलरी सैलरी में काटने के बावजूद समय पर ईपीएफओ में जमा नहीं कर रही हैं। इसकी वजह से कर्मचारियों को दिक्कत होती है, क्योंकि वह अपने पीएफ की राशि नहीं निकाल पाते हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नशे का नेटवर्क होगा खत्म: NCB ने तैयार की 860 ड्रग तस्करों की लिस्ट, तुरंत कार्रवाई के आदेश
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीएफ जमा न करना श्रम कानून का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की पीएफ राशि उनके जमा नहीं कर रही हैं। ऐसे में इन कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
पहले भी आ चुके ऐसे मामले
बता दें कि फरीदाबाद से पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं, जिसमें कई कंपनियों ने कर्मचारियों की पीएफ राशि जमा नहीं करवाई। इसको लेकर ईपीएफओ की ओर से वसूली करने के साथ कई कंपनियों के संचालकों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया था। इस बार भी विभाग की ओर से कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि कर्मचारियों के पीएफ राशि को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ईपीएफओ ने कंपनी संचालकों से अपील की है कि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए समय पर पीएफ जमा करें।
ये भी पढ़ें: Faridabad Bomb threat: फरीदाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, DC ऑफिस को मिला ई-मेल
