चरखी दादरी में प्रवासी की हत्या: शराब के ठेके पर करता था सेल्समैन का काम, खून से लथपथ पड़ा था शव 

A case has been registered in the murder of a migrant at a liquor shop.
X
शराब ठेके पर प्रवासी की हत्या मामले में केस दर्ज। 
चरखी दादरी में शराब ठेके पर कर्यरत प्रवासी सेल्समैन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

चरखी दादरी: गांव श्यामकलां स्थित शराब ठेके पर कार्यरत प्रवासी सेल्समैन की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। प्रवासी का शव ठेके के अंदर खून से लथपथ हालत में ठेके के अंदर पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने सभी सबूतों को एकत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ठेके पर सेल्समैन का करता था काम

जानकारी अनुसार यूपी के मैनपुरी जिले के रूद्रपुर निवासी प्रशांत कुरूपाल श्यामकलां गांव के शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन कार्य करता था। प्रवासी की रात के समय किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार सुबह ठेकेदार महिपाल को इसकी जानकारी मिली तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सेल्समैन मृत अवस्था में लहूलुहान शराब ठेके के अंदर पड़ा हुआ था। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। सेल्समैन की हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

ठेके की टूटी हुई थी टीन

पुलिस को दी शिकायत में गांव कारी मोद निवासी ठेकेदार महिपाल ने बताया कि शराब ठेके की छत की टीन तोड़ रखी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है हत्यारे उसी रास्ते से ठेके के अंदर घुसे हैं और पीट-पीटकर सेल्समैन की हत्या की है। ठेकेदार ने शराब ठेके में आग लगाकर सबूत खुर्दबुर्द करने के प्रयास भी किए हैं। बाढ़ड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि चरखी दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। ठेकेदार की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story