Lawyer vs Minister: हरियाणा के चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान एक वकील और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बीच बहस हो गई थी। जिसके बाद मंत्री ने वकील को बैठक से बाहर निकलवा दिया था। यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। वकील संजीव तक्षक ने कहा कि अब वह मंत्री राणा के खिलाफ कोर्ट में जाकर मानहानि का केस करेंगे। बता दें कि बीते मंगलवार को वकील संजीव मंत्री राणा के कष्ट निवारण समिति के दौरान सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान मंत्री ने कहा था ' तू गुंडा है क्या'। इसके बाद मंत्री ने वकील को सभा से बाहर करवा दिया था।
वकील संजीव तक्षक ने क्या कहा?
मंगलवार को मंत्री के साथ हुई बहस के बाद वकील संजीव काफी आक्रोश में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने भरी सभा में अपनी बात रखी थी, लेकिन अधिकारियों और मंत्री के पास उसका जवाब नहीं था। इसके चलते उन्होंने सभी लोगों के सामने बदतमीज और गुंडा कहकर बाहर निकलवा दिया। वकील ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। यह लोकतंत्र और कानून की हत्या है। वहीं, इस मामले पर मंत्री श्याम सिंह राणा का कहना है कि जिसे जो समझ में आएगा, वो करेगा।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 15 अप्रैल मंगलवार को चरखी दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई, जिसमें मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद थे। इस दौरान शिकायतकर्ता वकील संजीव तक्षक ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग का मुद्दा उठाते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में बाढड़ा विधायक ने स्वीकार किया था कि ओवरलोडिंग होती है। साथ ही कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी भी ओवरलोडिंग की जा रही है।
इसके अलावा वकील ने कहा कि ओवरलोडिंग के मामले में ऊपर तक पूरा सिस्टम सेट है। वकील इसके बाद भी नहीं रुका और मंत्री श्याम सिंह राणा से कहा कि या तो उनको मामला समझ नहीं आ रहा है या फिर वे ओवरलोडिंग को रोकना नहीं चाहते हैं। इस पर मंत्री ने शिकायतकर्ता वकील को बदतमीज कहते हुए सुरक्षाकर्मियों से बाहर निकलवा दिया।
ये भी पढ़ें: Old Age Home: ...तो क्या सड़कों पर रह रहे बेसहारा बुजुर्ग? हरियाणा मानवाधिकार आयोग का चौंकाने वाला खुलासा