दो मंदिरों में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार : कुलेश्वर महादेव मंदिर और कुरूद के शीतला मंदिर में की थी चोरी 

Kurud, Kuleshwar Mahadev Temple, Shitla Mata Temple, Theft, Two accused arrested
X
कुलेश्वर महादेव और शीतला माता मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कुरूद पुलिस अनुविभाग में दो मंदिरों में चेारी के दो आरोपी पकड़े गए हैं। आभूषण और नकद रकम भी बरामद कर लिया गया है। 

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ में पुलिस अनुविभाग कुरुद के अंतर्गत आने वाले धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ग्राम नवागांव स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर और कुरूद के शीतला माता मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए चांदी के आभूषण और नगदी रकम को बरामद किया है।

मगरलोड विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नवागांव में स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में हाल ही में दान पेटी की चोरी की सूचना मिली थी। मंदिर प्रबंधन द्वारा करेली बड़ी पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने शिव कुमार कुर्रे 20 वर्ष ग्राम चन्दना निवासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मंदिर में चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।

इसे भी पढ़ें...एक ही रात दो मंदिरों में चोरी : कुलेश्वर महादेव के साथ घटारानी के शारदा माता मंदिर से भी दान पेटी पार

शीतला माता मंदिर कुरूद से चोरी करने वाला पकड़ा गया

दूसरी ओर, कुरूद के शीतला माता मंदिर में भी चोरी की घटना सामने आई थी। आरोपी ने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। कुरूद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय निवासी तोरण ढिढ़ी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने शीतला माता मंदिर में चोरी करने की बात स्वीकार की।

ऐसी घटना ना हो, ऐसी कोशिश होगी : एसडीओपी

रागिनी मिश्रा एसडीओपी कुरुद ने कहा कि, हमने दोनों आरोपियों से चोरी किए गए चांदी के आभूषण और नगदी रकम बरामद की है। आरोपी शिव कुमार कुर्रे और तोरण ढिढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि, इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए वे सतर्क रहेंगे और सुरक्षा के उपायों को और अधिक सख्त करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story