भिवानी पहुंची BJP सांसद किरण चौधरी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर किया तीखा प्रहार, बोली- कांग्रेस को बजाए कर रहे बीजेपी का काम

BJP Rajya Sabha MP Kiran Choudhry
X
बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
Bhiwani News: बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब तक ये बाप-बेटा यानी की भूपेन्द्र और दीपेन्द्र हुड्डा पार्टी में बैठे हैं, वे कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे।

BJP MP Kiran Chaudhary: हरियाणा का राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेत्री किरण चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ बचा ही नहीं है, क्योंकि पार्टी के नेता ही कॉम्प्रोमाइज हैं यानी कि जिनके हाथ में बागडोर है, वे लोग ही पार्टी को डुबोने में लगे हुए हैं। किरण चौधरी ने कहा कि पूरी जनता इस बात को समझ गई है। साथ ही कांग्रेस में थोड़ा दमखम रखने वाले नेताओं को भी मालूम है कि उनकी पार्टी खत्म हो गई है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और आने वाले समय में वह भी खत्म हो जाएंगे। बता दें कि बीजेपी सांसद किरण चौधरी बुधवार को भिवानी में अपने आवास पर पहुंची थी, जहां पर उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

बीजेपी सांसद का भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा प्रहार

इस दौरान बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जब तक ये बाप-बेटा यानी की भूपेन्द्र और दीपेन्द्र हुड्डा पार्टी में बैठे हैं, वे कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों को देखकर दूसरे लोग बैक मार जाते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस को खत्म करने की यह सबसे अच्छी रणनीति है। इसके अलावा उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा तो शुरू से बीजेपी के साथ हैं और उन्हीं का काम करते हैं।

दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया

कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। ऐसे में अब कांग्रेस खत्म होने के आसार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब कांग्रेस की करतूतों से ही हो रहा है। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में भारी बहुमत से बीजेपी की जीत का दावा भी किया। बता दें कि इस दौरान नेताओं के दल बदलने को लेकर किरण चौधरी से सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है। ऐसे में जो नेता जनहित के लिए काम करना चाहता है, वह दूसरी जगहों को तलाशता है।

हवाई पट्टी को शुरू करने को लेकर सरकार को लिखा चिट्ठी

दरअसल, भिवानी में चौधरी बंसीलाल ने हवाई पट्टी बनाई थी। लेकिन उसे शुरू करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसकी वजह से यह विकसित नहीं हो पाई। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा गया है, ताकि यह शुरू हो सके। वहीं, रेलवे स्टेशन को विकसित करने को लेकर भी काम किया जाएगा। बीजेपी सांसद ने कहा कि यहां पर जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है, जिसके चलते जल संरक्षण एक अहम मुद्दा है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय इस पर तेजी से काम कर रहा है। केंद्र सरकार के तहत जो योजनाएं यहां ला सकते हैं, उसकी शुरूआत श्रुति चौधरी करवाने जा रही है। इसके अलावा भिवानी में कचरा प्रबंधन को लेकर भी सरकार को चिट्ठी लिखी गई है।

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ टूटेगा: मोहन लाल बड़ौली का निकाय चुनाव से पहले दावा, बोले- 12 मार्च को कांग्रेस EVM को कोसेगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story