अंबाला में पहला साहित्य महोत्सव: देश के चर्चित लेखक होंगे शामिल, युवाओं को मिलेगा लेखन कला सीखने का मौका

Literature Festival in Ambala
X
अंबाला में पहला साहित्य महोत्सव का आयोजन।
Literature Festival in Ambala: अंबाला में पहला साहित्य महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में देशभर के लेखक शामिल होंगे। इस महोत्सव में युवाओं को लेखन कला के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

Literature Festival in Ambala: अंबाला में पहली बार साहित्य महोत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन लिटरारिया 2025 के नाम से किया जाएगा। यह आयोजन अंबाला लिट्रेचर लवर्स संस्था की ओर से कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के लेखक और कवि शामिल होंगे। कार्यक्रम में युवाओं को लेखकों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इसके अलावा युवा लेखन कला से भी रूबरू हो जाएंगे।

आम्रपाली रिसोर्ट में होगा आयोजन

संस्था की सदस्य डॉक्टर सोनिका सेठी ने बताया कि 'यह आयोजन शब्दों, रचनात्मकता और कहानी कहने की शक्ति का जश्न मनाने वाला एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।' कार्यक्रम का आयोजन 19 अप्रैल को आम्रपाली रिसोर्ट, चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर आयोजित किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा।

डॉक्टर सोनिका सेठी का कहना है कि साहित्यिक उत्सव में देशभर से लेखक, कवि शामिल होंगे। सभी लेखक अपने विचारों से युवाओं को लेखन के बारे में जानकारी देंगे। कार्यक्रम में पुस्तकों को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही देश के प्रमुख कवि और प्रमुख लेखकों द्वारा सेशन किए जाएंगे।

युवाओं को मिलेगा सीखने का मौका

सोनिका सेठी के मुताबिक, महोत्सव की शुरुआत सुबह 10:30 बजे हो जाएगी। जिसके बाद कहानी कहने की कला पर प्रसिद्ध लेखक और पुणे अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव की निदेशक डॉक्टर मंजरी प्रभु के साथ बातचीत होगी। मंजरी प्रभु जो अपनी 23वीं किताब- द ग्रैंड ऑक्सफोर्ड मिस्ट्री के बारे में चर्चा करेंगी। इस पुस्तक का विमोचन उन्होंने लंदन में किया है।

महोत्सव में लिटरेचर की ओर चाह रखने वाले युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। चूंकि काफी सारे इवेंट के समेत Q&A का भी एक पूरा सेशन में एक्सपर्ट्स से युवा सीखेंगे। इसके साथ ही पूरा दिन कई आकर्षक पैनल डिस्कशन होंगी, जिनमें प्रसिद्ध लेखक- राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक, पंजाबी लोक गायिका डॉली गुलेरिया, उनकी बेटी सुनैनी शर्मा जो कि स्वयं एक गायिका हैं।

Also Read: हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर ट्रायल सफल, 14 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

महोत्सव में कौन से लेखक शामिल होंगे ?

महोत्सव में उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी और लेखक डॉक्टर आलोक लाल, पंजाब के एडीजीपी डॉक्टर एएस राय, दिल्ली पोएट्री फेस्टिवल की निदेशक और कवयित्री डॉली सिंह, मेघालय की सुप्रसिद्ध लेखिका बिजॉय सावियन, लेडीज टेलर जैसे मशहूर उपन्यास की लेखिका प्रिया हजेला, कहानीकार शेफाली चोपड़ा, अनारकली उपन्यास की लेखिका हर्षाली सिंह, लॉस्ट एंड फाउंड इन बनारस उपन्यास की लेखिका मोना वर्मा, सूफी स्कॉलर अफ्फान यस्वी, थिएटर पर्सनालिटी निशा लूथरा एवं पंजाब की मशहूर थिएटर आर्टिस्ट नूर कमल आदि शामिल होंगे जो कि दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, पंचकूला, चंडीगढ़ एवं पंजाब से आ रहे हैं।

Also Read: CTM अंकित ने ऑफिसर को दिए काम पूरा करने के आदेश, बोले- ATR पोर्टल पर करें अपडेट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story