यात्री कृपया ध्यान दें: दिल्ली-अंबाला रूट पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनें सितंबर में रहेंगी रद्द, कई अन्य गाड़ियां भी देरी से पहुंचेंगी

Delhi-Ambala Train Route
X
दिल्ली से अंबाला रूट।
Delhi-Ambala Train Route: हरियाणा में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Delhi-Ambala Train Route: दिल्ली मंडल में आने वाले हरियाणा के पलवल स्टेशन और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए काम शुरू किए जाएंगे। इस कनेक्टिविटी कार्य के चलते सितंबर में लगभग 15 दिनों तक यानी की लगभग आधा महीना दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली करीब 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके अलावा कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई से अमृतसर और अमृतसर से मुंबई रूट पर चलने वाली दादर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 11057-58 को 3 से 18 सितंबर तक रद्द किया है। दादर एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 4:44 बजे और शाम को 6:54 बजे ठहराव तय किया गया है। वहीं, खजुराहो से कुरुक्षेत्र और कुरुक्षेत्र से खजुराहो रूट पर चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11841-42 को 5 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी। गीता जयंती एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 9:48 बजे और शाम को 4:53 बजे ठहराव तय किया गया है।

इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12919-20 4 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी इस एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:09 बजे और शाम को 7:04 बजे ठहराव तय किया गया है। आगरा से होशियारपुर रूट पर चलने वाली होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11905-06 4 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, गोवा संपर्क क्रांति ट्रेन नंबर 12449 चार दिन यानी कि 10-11 व 17-18 सितंबर के लिए और ट्रेन नंबर 12450 इसे भी चार दिन 7, 9, 14 व 16 सितंबर को चार दिन रद्द किया जाएगा।

Also Read: पांच दिनों तक बंद रहेगा चंडीगढ़ पासपोर्ट सेवा पोर्टल, अपॉइंटमेंट वालों दी जाएगी ये सुविधा

इन गाड़ियों के समय में होगा बदलाव

वहीं, झेलम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11078 का 16 सितंबर को जम्मूतवी से 230 मिनट की देरी से संचालित की जाएगी। सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12715 का 16 सितंबर को हजूर साहिब नांदेड़ से 270 मिनट से संचालन होगा। इसके अलावा सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12716 को 6-7 सितंबर को अमृतसर से 180 मिनट, 8 से 11 सितंबर को 90 मिनट, 12 से 15 सितंबर को 180 मिनट, 16 सितंबर को 90 मिनट और 17 सितंबर को 150 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story