गब्बर का नया अंदाज: जब जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं... अनिल विज ने यह गाना गाकर इन 'विरोधियों' पर कसा तंज

Anil Vij Targeted Opposition
X
अनिल विज ने विपक्ष की पार्टी पर साधा निशाना।
परिवहन मंत्री अनिल विज का नया अंदाज रोजाना देखने को मिलता है। इस बार उन्होंने यह गाना गाकर राजनीतिक साथियों यानी विपक्षी नेताओं पर हमला बोला है। जानिये हरियाणा के गब्बर ने किन नेताओं पर कसा है तंज...

Anil Vij Targeted Opposition: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार अनिल विज ने गाने के जरिये विपक्ष पर हमला बोला है। आज 1 अप्रैल मंगलवार को अंबाला के एक होटल में विपक्ष के बारे में मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने गीत गा दिया। गीत के माध्यम से उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 'जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग, एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग।'

टूटा फूटा विपक्ष उल्टे बयान देने के लिए बना- अनिल विज

पत्रकारों ने अखिलेश यादव को लेकर सवाल पूछा कि वह वक़्फ़ संशोधन कानून विरोध कर रहे हैं। इस अनिल विज ने कहा कि 'जब भी कोई स्ट्रैटेजिकल स्ट्राइक होती है, उसमें विपक्ष तरह-तरह के बयान देते हैं, चाहे विकास के काम हो, उसमें भी यह बयान देते हैं कोई भी सुधारात्मक काम हो, यह उसमें बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाई जो कि हिंदुस्तान के चेहरे पर एक बदनुमा दाग था, खुश होने की बजाय उस पर भी ये विपक्ष वाले विरोध करते हैं।

विज ने कहा कि अयोध्या में राम जी का भव्य मंदिर बना, इन्होंने उसका भी विरोध किया, महाकुंभ में 66 करोड़ लोग गए और आधे से ज्यादा हिंदुस्तान गया और इतनी तो कई देशों की आबादी भी नहीं है, लोगों की आस्था है यह उस पर भी उल्टे बयान देते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है, यह जो टूटा फूटा विपक्ष है यह तो उल्टे बयान देने के लिए ही पैदा हुआ है।'

Also Read: महिला का दुख सुनकर मंत्री अनिल विज भड़के, SP को फोन मिलाकर बोले- आज ही FIR होनी चाहिए

ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल किया- अनिल विज

अनिल विज ने अखिलेश के समेत बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी के जुमला पार्टी ने गंदा धर्म बनाया है, बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 'हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है, हम धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ है। धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं और वह हमेशा रहेंगे।

उन्होंने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'ममता बनर्जी को अथॉरिटी तो है नहीं, जबकि ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया। आज बंगाल में कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करता है और क्या यह उनकी आईडियोलॉजी है। इसके बाद ही वह यह गाना गुनगुनाने लगे।'

Also Read: अमित शाह ने सीएम सैनी की तारीफ के बांधे पुल, मेडिकल कॉलेजों की सीट बढ़ाने की घोषणा, हुड्डा पर बोला हमला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story