Logo
Delhi Women Suicide: दिल्ली के गोकुलपुरी में एक महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और बताया कि वह आत्महत्या क्यों कर रही है।

Delhi Women Suicide: दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली के गोकुलपुरी की ये घटना एक पल के लिए आपके चेहरे की खुशी उड़ा देगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो महिला ने सुसाइड करने से ठीक पहले बनाया था। महिला वीडियो में रोती-बिलखती दिख रही है और बता रही है कि वह सुसाइड क्यों कर रही है। 

रोती-बिलखती महिला ने बताया क्यों कि सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के गोकुलपुरी की है। दरअसल महिला का परिवार काफी कर्ज में डूब चुका था। उसके पति भी कर्ज अधिक होने के कारण घर से भाग गए हैं, इस कारण से जिससे कर्ज लिया है, वह महिला को परेशान कर रहा था। वह अपने परिवार को लेकर परेशान थी ही, साथ ही कर्जदार भी महिला को पैसों के लिए तंग कर रहे थे, जिस कारण से महिला ने हार मान ली और सुसाइड कर ली।

'मायके वाले किसी पर केस ना करे'

सुसाइड करने से पहले महिला ने जो वीडियो बनाया है, उसमें उन्होंने कहा कि मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं, ताकि मेरे मायके वाले परेशान नहीं हो कि मुझे किसी ने मार दिया। वे किसी पर केस दर्ज नहीं कराए, वे पहले से ही मेरे कर्ज के कारण और मेरे शौहर के भागने के कारण काफी परेशान हैं, मैं किसी को और अधिक परेशान नहीं कर सकती हूं, इसलिए मैं ये वीडियो बनाकर बता दे रही हूं।

महिला का नाम नाजिया बताया जा रहा है। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला का फोन भी जब्त कर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है, इसके अलावा पुलिस उन कर्जदारों का भी पता लगा रही है, जो महिला को पैसों के लिए तंग कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Building Collapse: दल्लूपुरा में भरभराकर गिरी इमारत, 3 लोग नीचे दबे, 2 साल के मासूम की हुई मौत

CH Govt hbm ad
5379487