VHP सचिव ने हुमायूं टॉम्ब का किया दौरा: केंद्र सरकार को सौपेंगे रिपोर्ट, जानें क्या है दौरे का उद्देश्य?

VHP Secretary Surendra Gupta visited Humayun Tomb
X
हुमायूं के मकबरे पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के सचिव।
Delhi Humayun Tomb: औरंगजेब विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के हुमायूं के मकबरे का दौरा किया। वे जल्द ही सफदरजंग के मकबरे का भी दौरा करेंगे।

Delhi Humayun Tomb: महाराष्ट्र स्थित औरंगजेब के मकबरे के बाद अब दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरा चर्चा में आ गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार यानी 23 मार्च को दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे का दौरी किया। ये दौरा वीएचपी के दिल्ली प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में किया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ये लोग हुमायूं के मकबरे मे क्या देखने गए थे। संगठन ने स्पष्ट किया है कि स्थल का निरीक्षण दिल्ली प्रांत के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का अध्ययन करने के मकसद से किया गया है।

दरअसल विश्व हिंदू परिषद का ये दौरा ऐसे समय में हुआ है जब महाराष्ट्र स्थित औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग को लेकर कुछ हिंदू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इन संगठनों का आरोप है कि 17वीं शताब्दी के मुगल शासक औरंगजेब ने हिंदुओं पर अत्याचार किए थे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बैन होगा साबुन और डिटर्जेंट!: यमुना सफाई को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, प्रवेश वर्मा ने दी जानकारी

वीएचपी ने कहा कि विवादित अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए

दिल्ली वीएचपी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सफदरजंग के मकबरे का भी दौरा करेगा। वीएचपी के दिल्ली प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि इस दौरे को लेकर कोई विवादित अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली प्रांत के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का अध्ययन कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य विभिन्न कालखंडों में शासकों को आवंटित भूमि और उनके योगदान का विश्लेषण करना है।

केंद्र सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

वीएचपी के बयान के अनुसार, यह अध्ययन ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर करने के लिए किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल इन स्थलों का 'निरीक्षण' करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करेगी और अपनी ये रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों को भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, तूफानी हवा को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story