Valentine Day 2025: गर्लफ्रेंड को खाना खिलाने के बाद प्यार का इजहार करें, वरना... प्रेमियों को यह चेतावनी किसने और क्यों दी

feeding your girlfriend
X
वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने से पहले प्रेमिका को ट्रीट दें।
अगर आप किसी रोमांटिक रेस्तरां जाकर अपनी प्रेमिका के समक्ष अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। जानिये खाना खिलाने से पहले प्यार का इजहार किया, तो कौन बनेगा आपका दुश्मन...

Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक यानी प्यार का सप्ताह समाप्ति की ओर जा रहा है। इस प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ हुई थी, जबकि इसकी समाप्ति 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को होगी। आज प्रेमी किस डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जबकि 14 फरवरी को प्यार के सफर की यात्रा पर निकल जाएंगे। हालांकि कुछ प्रेमी ऐसे भी होंगे, जिन्होंने अभी तक प्यार का इजहार नहीं किया गया। सोच रहे होंगे कि वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को किसी रोमांटिक रेस्तरां ले जाकर प्यार का इजहार करना है। अगर आप भी ऐसा ही प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि प्यार का इजहार करने से पहले खाने का ऑर्डर अवश्य दे देना। ऐसा नहीं किया तो भले ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करें, लेकिन जवाब ना में भी आ सकता है। यह बात हम नहीं बल्कि एक शोध से सामने आई है।

फिलाडेल्फिया की ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के शोध से पता चला है कि लड़कियां या महिलाएं भूखी रहें, तो उनका मन अशांत रहता है। शोधकर्ताओं ने सामान्य वजन की 8 छात्राओं पर शोध किया। उन्हें 8 घंटे तक कुछ भी खाने पीने को नहीं दिया। इसके बाद इन छात्राओं को प्रेमी जोड़े के हाथों में हाथ डालकर घूमते हुए, पार्क में बैठे प्रेमी, कैंडल लाइट डिनर लेते, यहां तक कि चांद के बैकग्राउंड वाली प्रेमियों की रोमांटिक तस्वीरें दिखाई गईं, लेकिन इन पर छात्राओं के समूह ने खास प्रतिक्रिया नहीं दी।

चॉकलेट शेक पीने के बाद बदल गई फिलिंग्स

शोधकर्ताओं का कहना है कि इन छात्राओं को कुछ समय बाद 500 कैलरी वाला चॉकलेट शेक दिया गया। दोबारा से छात्राओं को फिर से वही रोमांटिक तस्वीरें दिखाई गईं। इस बार छात्राओं की प्रतिक्रिया पहले के मुकाबले बेहद उत्साहजनक था। उन्होंने हर तस्वीर की बारिकी को पकड़ा और भावनाओं को व्यक्त करने में भी पीछे नहीं रही।

शोधकर्ताओं ने माना कि जब तक खाना नहीं मिला था, तब तक महिलाओं का ध्यान खाने पर था, लेकिन यह आवश्यकता पूरी होने के बाद रोमांस को लेकर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। ऐसे में कहना गलत नहीं है कि अगर आप अपने पार्टनर को रोमांस की यात्रा पर ले जाना चाह रहे हैं, तो सबसे पहले इस कमी को पूरी करना आवश्यक है। ऐसा नहीं किया तो परिणाम आपकी उम्मीदों के विपरीत आ सकता है।

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर दिल्ली की सच्ची प्रेम कहानी, प्रेमिका ने सुनी तो धोखा देने से पहले 100 बार सोचेगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story