Logo
IGI Airport T-1: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 को आज से पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है। वहीं टर्मिनल-2 को बंद कर दिया गया है। सभी 270 उड़ानों को भी टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया गया है। 

IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 आज से शुरू हो गया है। वहीं आज से टर्मिनल-2 को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। टर्मिनल-1 आज से पूरी क्षमता के साथ शुरू हुआ। टर्मिनल-2 की सभी 270 उड़ानों को इस पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अकासा एयरलाइंस और इंडिगो एयरलाइंस को भी सूचना दे दी गई है। टर्मिनल 1 के खुलने से टर्मिनल-3 पर भीड़ कम होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना होगा। 

एक साल पहले पीएम मोदी ने किया था टी-1 का उद्घाटन

बता दें कि मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी-1 का उद्घाटन किया था। उस समय इस टर्मिनल का कुछ हिस्सा खोला गया था। हालांकि अब लगभग एक साल बाद टी-1 को पूरी तरह से खोला जा रहा है। इसके तहत यात्रियों को कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का Terminal 2... 15 अप्रैल से बंद होने जा रहा, ये वजह आई सामने

टर्मिनल-1 पर किए गए प्रमुख बदलाव

  • आईजीआई के टर्मिनल-1 के आगमन और प्रस्थान क्षेत्र को 55740 स्क्वायर से बढ़ाकर 2,06,950 स्क्वायल मीटर किया गया है। 
  • यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। 
  • टर्मिनल-1 के सभी गेटों पर फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम (डीजी यात्रा) लगाया गया है। 
  • सुरक्षा जांच को आसान बनाने के लिए 20 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल लगाए गए हैं। 
  • सामान को संभालने के लिए इंडिविजुअल कैरियर सिस्टम लगाए गए हैं। 
  • चेक इन और सेल्फ सर्विस के लिए 108 कॉमन यूसे सेल्फ सर्विस क्योस्क लगाए गए हैं। 
  • 36 सेल्फ बैगेज ड्रॉप क्योस्क और 100 चेक इन काउंटर बनाए गए हैं। 
  • इसके अंदर मेडिकेशन रूम, बेबी केयर रूम, लाउंज, चार्जिंग स्टेशन और शौचालय जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। 

आज से टर्मिनल-2 बंद

एक ओर 15 अप्रैल से टर्मिनल-1 खुलने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर मेंटेनेंस कारणों की वजह से टर्मिनल-2 बंद किया जा रहा है। नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअल्नम ने सोमवार को जानकारी दी कि रखरखाव कारणों की वजह से 15 अप्रैल से टर्मिनल-2 को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि टर्मिनल-2 के बंद होने के कारण भीड़ होने की संभावना को नकारते हुए उन्हों ने कहा, 'टर्मिनल-1 पूरी तरह से चालू हो गया है। ऐसे में जितनी क्षमता होगी, टर्मिनल-1 उसे पूरी कर देगा। यात्रियों को टर्मिनल बदलाव के बारे में जानकारी दी जा रही है।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ऑडिट की तैयारी

5379487