सीलमपुर हत्याकांड: लेडी डॉन जिकरा निकली दो साल के बच्चे की मां, बताया- इस वजह से बना रही थी नाबालिगों की गैंग

Zikra Mastermind of Kunal Murder Case
X
कुणाल हत्याकांड की मास्टरमाइंड जिकरा।
Seelampur Murder Case: सीलमपुर हत्याकांड में खुलासा हुआ है कि कुणाल की हत्या की मास्टरमाइंड जोया नाबालिग लड़कों की गैंग बना रही थी। वो दो साल के बच्चे की मां है। 

Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी जिकरा, साहिल और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए जिकरा की पुलिस कस्टडी मांगी थी। इसके बाद अदालत ने जिकरा को दो दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। आरोप है कि 17 वर्षीय कुणाल की हत्या जिकरा के चचेरे भाइयों दिलशाद और साहिल ने की थी। हालांकि इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड जिकरा थी। जिकरा ने अपने चचेरे भाई पर हुए हमले का बदला लेना चाहती थी।

दो साल के बच्चे की मां है जिकरा
पुलिस कस्टडी में ली गई जिकरा से पूछताछ कर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीलमपुर हत्याकांड की मास्टरमाइंड लेडी डॉन जिकरा दो साल के एक बच्चे की मां थी और अपने पति से दूर रहती थी। ये भी कहा जा रहा है कि जिकरा मस्तान गैंग का हिस्सा थी, जिसे शोएब मस्तान नाम का शख्स चला रहा था। फिलहाल शोएब मस्तान लूटपाट के मामले में जेल में है।

ये भी पढ़ें: सीलमपुर मर्डर केस: हाथ में पिस्टल, साथ में बदमाशों का गैंग... कौन है 'लेडी डॉन जिकरा'?

नाबालिग लड़कों की गैंग बना रही थी जिकरा
इससे पहले खबर थी कि जिकरा जेल में बंद हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर थी। वो जोया के जरिए हाशिम बाबा तक पहुंचना चाहती थी। हालांकि जोया के गिरफ्तार होने के बाद जिकरा ने अपनी अलग गैंग बनानी शुरू की। जिकरा नाबालिग लड़कों की गैंग बना रही थी, ताकि वो उनके जरिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सके। उसने अपनी गैंग में लगभग 10-12 नाबालिग लड़कों को शामिल किया था। उसका कहना है कि नाबालिग होने के नाते पकड़े जाने पर भी ज्यादा सजा नहीं मिलती है। इसलिए उसने गैंग में नाबालिग लड़कों को शामिल किया था।

क्या है पूरा मामला?
पूछताछ के दौरान जोया ने पुलिस को बताया कि पिछले साल नवंबर के महीने में लाला और शंभू नाम के दो लड़कों ने उसके भाई पर हमला किया था। ये दोनों लड़के कुणाल के दोस्त हैं। जिस वक्त जिकरा के भाई पर हमला किया गया था, तब कुणाल भी वहां पर मौजूद था। हालांकि वो नाबालिग था, जिसके कारण एफआईआर में उसका नाम नहीं आया। जिकरा और उसके भाइयों को लगता था कि कुणाल के कारण ही उसके भाई पर हमला हुआ। इसलिए उन्होंने कुणाल से बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।

गुरुवार शाम को हुई थी कुणाल की हत्या
बता दें कि गुरुवार शाम को कुणाल दूध लेने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी वहां कुछ लड़के आ गए, जिन्होंने उस पर चाकू से वार किए और वहां से भाग गए। इस दौरान कुणाल बुरी तरह घायल हो गया। किसी तरह एक क्लीनिक पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया और अस्पताल लेकर जाने लगे। इसी बीच रास्ते में कुणाल की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: सीलमपुर मर्डर केस में लेडी डॉन गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ये वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story