भारद्वाज का भाजपा पर निशाना: बोले- 'बॉर्डर पर पैसे खाकर बैठे हैं, हवा में उड़कर नहीं आ रहे बांग्लादेशी'

Saurabh Bhardwaj Attack on BJP
X
सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर हमला।
Delhi Politics: भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे वोट बैंक के लिए दिल्ली में रोहिंग्या मुस्लिमों को बसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है।

Delhi Politics: दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के बयान पर पलटवार किया है। विजेंद्र गुप्ता ने आप पर आरोप लगाया था कि 'आप सरकार' दिल्ली में रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने की कोशिश कर रही है। इस पर पलटवार करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रोहिंग्या घुसपैठिए दिल्ली तक कैसे पहुंच रहे हैं? देश की सीमा पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है, तो केंद्र सरकार और भाजपा इसका जवाब दें।

विजेंद्र गुप्ता ने की दिल्ली में एनआरसी लगाने की मांग

बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। इस पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में एनआरसी लगाने की मांग की थी। आम आदमी पार्टी अपना वोट काउंट बढ़ाने के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को दिल्ली में पनाह दे रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी दिसंबर में जारी कर सकती है लिस्ट, हर विधानसभा सीट से चुने 3-3 संभावित उम्मीदवार

'बांग्लादेशी हवा में उड़कर नहीं आ रहे'

इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बताए कि बांग्लादेशी हवा में उड़कर दिल्ली आ रहे हैं क्या? या उनके लोग बॉर्डर पर पैसे खाकर बैठे हैं। ये तो उन लोगों को बताना चाहिए कि बांग्लादेश और म्यांमार से दिल्ली तक रोहिंग्या कैसे आ रहे हैं? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन गैंगस्टरों के नाम अखबारों में छपते हैं, उनमें से कितने रोहिंग्या हैं? भाजपा हमें उसकी लिस्ट दे।

अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी गैंगस्टर हैं, तो विजेंद्र गुप्ता को डूबकर मर जाना चाहिए, क्योंकि दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी और देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और उनकी पार्टी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा पा रही है। ऐसे में वो लोग अपनी कमियों का ठीकरा हम पर फोड़ रहे हैं। ऐसा करते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के काफीले पर फेंकी चप्पल: दिल्ली के पूर्व CM ने अमित शाह पर लगाया आरोप, बोले- मेरा रास्ता रोकने से क्या अपराध खत्म होगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story