Property Dealer Murder: ग्रेटर नोएडा में फॉर्च्यूनर कार में आग लगाकर प्रॉपर्टी डीलर को जिंदा जलाया, पुलिस ने हिरासत में लिए दो दोस्त

Property Dealer Murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक युवक की जलकर मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई और इसमें अंदर बैठे एक प्रॉपर्टी डीलर की जलकर मौत हो गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की उसके दोस्तों ने हत्या की है। कार में अचानक आग नहीं लग सकती है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला दादरी थाना क्षेत्र का है। यहां कोट पुल नगला के पास प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई। हालांकि, जब गांव वालों ने कार को जलता देखा तो वह भागकर वहां पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास किया। हालांकि, वह कार के अंदर बैठे संजय यादव को फॉर्च्यूनर से बाहर नहीं निकाल पाए और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि संजय गाजियाबाद के नेहरू नगर के रहने वाले थे और वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनकी फॉर्च्यूनर कार सड़क से करीब 100 मीटर अंदर की ओर खड़ी हुई थी। जिसकी वजह से संजय की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

दोस्तों से चल रहा था संजय यादव का विवाद

संजय यादव के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे का गहनों को लेकर उसके दोस्तों से काफी समय से विवाद चल रहा था। ये ही वजह है कि दोस्तों ने उसे जिंदा जला दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। इस मामले में जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story