दिल्ली में 'छावा' मूवी को लेकर बवाल: मुगल शासकों पर फूटा लोगों का गुस्सा, सरकार से कर दी बड़ी मांग
दिल्ली में छावा मूवी को लेकर बवाल।
दिल्ली में छावा मूवी को लेकर बवाल।
Delhi Protest Due to Chhava Movie: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छावा मूवी धूम मचा रही है। यह फिल्म अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी है और इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी बन चुकी है। छावा फिल्म वीर शिवाजी के बेटे सम्भाजी की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि मुगल शासक ने किस क्रूरता के साथ भारत के लोगों के साथ अत्याचार किया और सम्भाजी की किस तरह हत्या की थी। इस फिल्म का क्रेज पूरे देश में देखा जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली में तो बवाल शुरू हो गया है।
फिल्म ने लोगों को झकझोर दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के अकबर-बाबर रोड पर युवाओं ने मुगल शासकों के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख भी पोत दी और सरकार से इन सड़कों के नाम बदलने की मांग कर दी है। मूवी में दिखाई कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यही कारण है कि सरकार से मुगल शासकों के नाम पर रखे सड़कों के नाम बदलने की मांग की जा रही है।
2019 में भी इस रोड के नाम पर हुआ था बवाल
लोगों का कहना है कि मुगल शासकों ने हमारे ऊपर काफी अत्याचार किया है, ये हमारे ऊपर कलंक है। इन लोगों ने शिवाजी महाराज के साथ काफी गलत किया है। बता दें कि इससे पहले हिंदू सेना ने 14 सितंबर 2019 को भी बाबर रोड के बोर्ड पर कालिख पोत दी थी और इसका नाम किसी भारतीय व्यक्ति के नाम पर रखने की मांग उठी थी। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा था कि इस रोड का नाम विदेशी आक्रमणकारियों के नाम पर है, इसे बदल दिया जाए।
फिल्म की कमाई
गौरतलब है कि इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है। विक्की कौशल ने शिवाजी के बेटे सम्भाजी की एक्टिंग की है, जबकि रश्मिका उनकी पत्नी बनी हैं। यह फिल्म रिलीज होने के एक सप्ताह के भीतर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब फिल्म की क्रेज और अधिक बढ़ने लगी है।
ये भी पढ़ें:- NDLS Stampede Report: रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मिल गए सभी सवालों के जवाब!


