पालम में हत्या से हड़कंप: जिस चॉपर से करता था खुद की हिफाजत... वही बना मौत का कारण, बोरे में मिला सड़ा गला शव

Delhi Crime: दिल्ली के पालम इलाके में हत्या की एक घटना ने आसपास के लोगों को हिला कर रख दिया। एक 55 साल के देवदास नामक व्यक्ति की 24 वर्षीय उचित रावत नाम के आरोपी ने चॉपर से काटकर हत्या कर दी। पुलिस को इस घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने पीसीआर कॉल करके पुलिस को फ्लैट से आने वाली असहनीय बदबू की सूचना दी।
सुरक्षा के लिए रखे चाकू से की हत्या
बता दें कि पालम इलाके में रहने वाले देवदास को उसी के केयर टेकर उचित ने मौत के घाट उतार दिया। देवदास अपनी सुरक्षा के लिए अपने बिस्तर के नीचे चॉपर रखा करता था और उचित ने उसे ही हथियार बना कर देवदास की हत्या की। उसके बाद शव को कपड़ों में लपेटकर बोरे में भरकर रख दिया और कातिल उचित रोजाना फ्लैट का मोटर चलाता था, ताकि किसी को शक न हो। घटना का खुलासा तब हुआ, जब कमरे से बदबू आने लगी और पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस को पीसीआर कॉल कर जानकारी दी गई कि कमरे से असहनीय बदबू आ रही है।
फ्लैट से मिला सड़ा हुआ शव
पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और फिर फ्लैट के बाहर लगे ताले को तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा गया कि फ्लैट में दो कमरे हैं, इनमें से एक में ताला लगा हुआ है। उस कमरे के ताले को भी तोड़ा गया। यहां एक बोरे में काफी कपड़े भरे मिले और उसमें से ही असहनीय बदबू आ रही थी। इसके बाद बोरे में भरे कपड़ों को निकाला गया तो उसमें से देवदास का सड़ चुका शव मिला। लोगों से बातचीत की गई, तो पता चला कि देवदास अविवाहित था और इस फ्लैट में एक महिला के साथ रहता था। महिला तीन हफ्ते पहले से आंध्र प्रदेश गई हुई है।
लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार
शव को बरामद कर पुलिस ने हत्यारोपी की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि उचित नामक व्यक्ति जिसे सब पंडित जी कहकर पुकारते थे, वो देवदास की देखभाल का काम करता था। वो लगभग हर रोज देवदास के घर आया करता था लेकिन काफी समय से वो नजर नहीं आया है। पुलिस ने जब मामले की जांच आगे बढ़ाई और उचित की लोकेशन ट्रेस की, तो पता चला कि वो उत्तर प्रदेश के एटा में है। पुलिस ने उचित को एटा से गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की। पहले तो व पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूला कि उसी ने देवदास की हत्या की है।
उचित ने कबूला अपना जुर्म
आरोपी उचित का कहना है कि 21 अक्टूबर की रात को जब वो देवदास के घर पहुंचा, तो वो शराब पी रहा था। नशे की हालत में देवदास गालियां देने लगा और उसे थप्पड़ मार दिया। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुका था। इस पर उचित ने गुस्से में आकर देवदास की तकिए के नीचे रखा हुआ चॉपर उठाया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खून से सनी अपनी शर्ट बदली और लगभग एक हफ्ते तक यानी 27 अक्टूबर तक रोजाना देवदास के घर आता था। रोजाना मोटर चलाता था, ताकि किसी को शक न हो सके। इसके बाद 27 अक्टूबर को वो अपने गांव चला गया। यहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और हत्या करने वाले हथियार चॉपर को भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें: मासूम के साथ गलत हरकत करना चाहता था आरोपी, नहीं मानी बात तो सिर पर मारी ईंट
