Noida Accident: 'लेम्बोर्गिनी' चालक ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों पर चढ़ाई कार, दो की हालत गंभीर

Lamborghini crushes workers sitting on the sidewalk
X
लेम्बोर्गिनी ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचला।
Noida News: नोएडा में एक लेम्बोर्गिनी चालक ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचल दिया। घटना के बाद कार का चालक अंदर ही बैठा रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर बाहर निकाला।

Lamborghini Crushes Workers Sitting on Footpath: दिल्ली से सटे नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार शाम को एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी चालक ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी। इसके चलते 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि यह हादसा नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-94 में एम3एम प्रोजेक्ट के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक की गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेड़ से टकराकर मजदूरों को मारी टक्कर

दरअसल, रविवार शाम को सेक्टर-94 में एम3एम प्रोजेक्ट के बाहर चार मजदूर फुटपाथ पर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार श्मशान घाट की ओर से काफी तेज स्पीड से आ रही थी। बेकाबू होकर कार पहले कार पहले डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकराई, जिसके बाद फुटपाथ पर बैठ मजदूरों को टक्कर मार दी। कार ने मजदूरों को इतनी जोर से टक्कर मारी, कि एक मजदूर पास के नाले में जा गिरा। वहीं, दूसरा मजदूर सड़क पर ही गिर गया। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस ने को सूचना दी।

कार के अंदर बैठा रहा चालक

हादसे के बाद कार चालक गाड़ी के अंदर ही बैठा रहा। भीड़ ने मौके पर इकट्ठी होकर देखा, तो पाया कि लेम्बोर्गिनी का ड्राइवर कार के अंदर डरा हुआ बैठा था। भीड़ ने तुरंत चालक को डांटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक काफी तेजी और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। भीड़ ने ड्राइवर को कार से पकड़कर बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: महरौली में सड़क हादसा: वेगनआर कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story