महरौली में सड़क हादसा: वेगनआर कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल

Mehroli Road Accident
X
महरौली सड़क हादसे में तीन लोग घायल।
Mehroli Road Accident: दिल्ली के बदरपुर रोड पर सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Delhi road accident: राजधानी दिल्ली साथ कि मेहरौली रोड पर डिवाइडर से वेगनआर कार टकरा गई। इस हादसे से गाड़ी में बैठे ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया। फिलहास घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वैगनार कार डिवाइडर से टकराई

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मेहरौली की बदरपुर रोड पर रेड लाइट के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा आज यानी 30 मार्च रविवार को सुबह 5:00 बजे के आसपास हुआ है। वैगनआर कार डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: वायु प्रदूषण पर सख्ती, मनजिंदर सिरसा ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, ठेकेदारों को आखिरी चेतावनी

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस पूछताछ में घायल सुमित (24) के पिता सुधील ने बताया कि उसका बेटा अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर जा रहा था। उस दैरान खानपुर रोड पर पीछे से एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार वजह से तीनों लोग घायल हो गए। जिसके बाद तीनों को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सुधील के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: दिल्ली में बंद नहीं होंगी सब्सिडी वाली योजनाएं, फ्री बस सेवा, पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं का होगा वेरिफिकेशन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story