Logo
election banner
एनडीएमसी की शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें नागरिकों और बुनियादी ढांचे से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में नई दिल्ली नगर परिषद के चेयरमैन अमित यादव और उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहे

NDMC Meeting: नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) की शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें नागरिकों और बुनियादी ढांचे से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता परिषद 
चेयरमैन अमित यादव ने की। उन्होंने नए प्रस्तावों को परिषद के सदस्यों से समर्थन मिलने के बाद  पास कर दिया। 

दरअसल, एनडीएमसी की बैठक में सुरक्षा सेवाओं के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए विस्तार किया गया है। मौजूदा एजेंसियों के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट 1 मार्च 2024 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेंगे। एजेंसियों के साथ यह अनुबंध समान दरों, नियमों और शर्तों पर लागू रहेंगे। एनडीएमस की बैठक में उत्तर-पश्चिम मोती बाग की सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इससे यहां की आंतरिक सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति और व्यय की मंजूरी का प्रस्ताव अनुमोदित करने के बाद यह निर्णय लिया गया। 

पार्किंग को लेकर एनडीएमसी की बैठक में हुआ ये फैसला 

खबरों की मानें, तो एनडीएमसी ने अपने 150 पार्किंग स्थलों में से 99 का प्रबंधन और रखरखाव 8 अगस्त 2023 तक के लिए मेसर्स नेपच्यून इंडिया लिमिटेड को दे रखा है। इसके साथ 6 पार्किंग स्थल विभिन्न एजेंसियों को दे रखे हैं। ताकि इनका ठीक से रखरखाव हो सके। वहीं परिषद की ओर से विभिन्न स्थानों पर अपनेे कर्मचारियों के माध्यम से 39 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन किया जा रहा है। इनकी नीलामी 9 महीने के लिए होनी है, जिसे आगे तीन महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान वहां कार्यरत एनडीएमसी कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्त किया जाएगा। इस बैठक में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहे। 

jindal steel
5379487