Multi Level Parking: दिल्ली के पंजाबी बाग में जल्द शुरू होगी मल्टीलेवल पार्किंग, 225 कारें एक साथ हो सकेंगी पार्क

Multi Level Parking in Punjabi Bagh Delhi
X
पंजाबी बाग दिल्ली में मल्टी लेवल पार्किंग।
Multi Level Parking: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में मल्टीलेवल पार्किंग जल्द शुरू होने वाली है। एमसीडी अधिकारी ने बताया कि इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे जल्द लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया जाएगा।

Multi Level Parking: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में मल्टीलेवल पार्किंग सुविधा शुरू होने वाली है। इस पार्किंग का 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पार्किंग को अगले महीने के अंत तक शुरू किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, इस पांच मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग में एक ही समय में 225 कारों को पार्क किया जा सकेगा।

भीड़भाड़ और जाम से मिलेगी राहत
एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस मल्टी लेवल पार्किंग का 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसका फिनिशिंग काम होना बाकी है। इसके बाद एनओसी ले ली जाएगी और संभावना है कि इस मल्टी लेवल पार्किंग को अगले महीने तक जनता के लिए चालू किया जा सकता है। इस पार्किंग को बनाने में 31 करोड़ रुपए की लागत लगी है। इस पांच मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग में एक ही समय में 225 कारों को पार्क किया जा सकता है। इस पार्किंग सुविधा के शुरू होने से क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही सड़कों पर होने वाली पार्किंग के कारण लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Fire in Delhi: दिल्ली को आग की घटनाओं से बचाने की जद्दोजहद, सीएम रेखा गुप्ता ने बनाई खास योजना

एमसीडी के अधिकारी ने दी जानकारी
एमसीडी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस पार्किंग में बुनियादी काम पूरा हो चुका है। ये पांच मंजिला पार्किंग 5,150 वर्ग मीटर पर बनाई गई है, जो एक श्मशान और भारत दर्शन पार्क के निकट में स्थित है। इस पार्किंग को चालू करने से पहले बुनियादी फिनिशिंग कार्य के साथ-साथ आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी लेना बाकी है। इस परियोजना की नींव जुलाई 2022 में रखी गई थी और इसे जुलाई 2024 में पूरा किया जाना था। हालांकि काम में देरी के कारण इसे लगभग एक साल बाद लोगों के लिए खोला जा सकता है।

सड़कों पर पार्किंग एक बड़ी समस्या
बता दें कि दिल्ली में 80 लाख रजिस्टर्ड गाड़ियां हैं, जिन्हें पार्क करने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके कारण सड़कों पर गाड़ियां पार्क रहती हैं, जिसकी वजह से कई बार जाम जैसी स्थिति हो जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही हैं, ताकि लोगों को समस्या न हो।

ये भी पढ़ें: Delhi PWD: दिल्ली के ये 5 चौक-चौराहे होंगे रिडिजाइन, जनता को भीड़ से मिलेगी राहत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story