Delhi Murder: रोहिणी के जापानी पार्क में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, एक संकेत ने मामले को बनाया संदिग्ध

minor girl body found in japanese park rohini
X
रोहिणी के जापानी पार्क में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव।
रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल का कहना है कि आज सुबह करीब 6:45 बजे इस घटना की जानकारी मिली। मृतक की उम्र 16 साल के आसपास है, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दिल्ली के रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित जापानी पार्क में एक लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को उताकर घटनास्थल को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, घटनास्थल से ऐसा संकेत भी मिला है, जिससे इसे पूरी तरह से सुसाइड मामला भी नहीं माना जा सकता है। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आज सुबह करीब 6:45 बजे एक राहगीर ने प्रशांत विहार थाना पुलिस को सूचना दी थी कि जापानी पार्क में एक लड़की का शव पेड़ से लटका है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि उसका शव उसके ही टुपट्टे से लटका था। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 15-16 साल के आसपास होगी, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फॉरेसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि यह मर्डर केस है या सुसाइड केस।

यह संकेत दे रहा मर्डर की थ्यूरी को बल
पुलिस ने इस मामले को प्राथमिक जांच में सुसाइड बताया है, लेकिन हत्या की आशंका से भी पूरी तरह से इनकार नहीं किया है। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद संकेतों को देखें तो इन आशंकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता है। दरअसल, मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में अगर उसने सुसाइड किया है, तो उन सवालों का जवाब ढूंढने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी होगी, जिसके चलते अपनी जान दी है।

वहीं पुलिस सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि घटनास्थल पर पेड़ के पास मृतक के चप्पलें भी मिली हैं। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि उसने चप्पल उतारकर पेड़ पर चढ़ी और सुसाइड कर लिया या फिर किसी ने उसे पेड़ से लटकाया और आनन-फानन में शव को चप्पल पहनाना भूल गया। बहरहाल, पुलिस जांच में जुटी। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिसके आधार पर जांच की दिशा तय हो सके।

ये भी पढ़ें: सुसाइड नहीं, हत्या का मामला निकला: दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, ऐसे पकड़ा गया शातिर पति

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story