MCD के 12 वार्डों पर जल्द होगा उपचुनाव: निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त, सीएम के शालीमार बाग समेत ये वार्ड हैं खाली

Delhi MCD By-Polls on 12 Wards
X
दिल्ली एमसीडी के 12 वार्डों पर उपचुनाव।
MCD Bypolls: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों पर जल्द उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है। ये सभी वार्ड लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं। हालांकि अब उपचुनाव के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।

MCD Bypolls: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में जल्द उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है। हाल ही में चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी की है। इसमें 12 वार्डों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि उपचुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द इसका ऐलान किया जा सकता है।

एमसीडी के 12 वार्ड खाली
जानकारी के अनुसार, वर्तमान कानून व्यवस्था और राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इन उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद ये वार्ड खाली हो गए हैं। लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत और फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में 11 पार्षद विधायक बन गए। इन 11 पार्षदों में से 8 बीजेपी और 3 आम आदमी पार्टी के थे। इनमें सीएम रेखा गुप्ता की सीट भी शामिल है। सीएम रेखा शालीमार बाग बी वार्ड से पार्षद थीं। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वे मुख्यमंत्री बन गईं, जिसके बाद उनकी पार्षद सीट खाली हो गई।

इन वार्डों पर होंगे उपचुनाव
बता दें कि जहां चुनाव होने हैं, उनमें शालीमार बाग बी, चांदनी चौक, मुंडका, द्वारका बी, संगम विहार ए, नारायणा और दक्षिणपुरी समेत अन्य वार्ड शामिल हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव हुए थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल की थी। बीजेपी को मात्र 104 वार्डों पर जीत मिली थी। हालांकि हाल ही में हुए महापौर के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और बीजेपी ने महापौर व उपमहापौर दोनों पदों पर कब्जा जमा लिया। इसकी एक वजह ये भी है कि पिछले कुछ महीनों में कई पार्षदों ने आप से बीजेपी में पाला बदल लिया, जिसके कारण आप को झटका लगा और उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नशे के खिलाफ पदयात्रा: पानी विवाद के बीच मंच पर नजर आए नायब सैनी और भगवंत मान...पर दूरी बरकरार

(Edited By: Deepika)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story