Delhi Election: दूसरे नोटिस के बाद केजरीवाल का चुनाव आयोग पर हमला, बोले- इलेक्शन कमिश्नर खुद चुनाव लड़ लें

Kejriwal Slams Election Commissioner
X
केजरीवाल बोले, इलेक्शन कमिश्नर खुद चुनाव लड़ लें।
चुनाव आयोग से मिले दूसरे नोटिस के बाद केजरीवाल ने खुलकर मोर्चा खोलते हुए राजीव कुमार पर पक्षपात करने और रिटायरमेंट के बाद नौकरी की लालसा रखने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजनीति करनी है तो वह किसी सीट से खुद चुनाव लड़ लें। 

Kejriwal Slams Election Commissioner: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग और चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। चुनाव आयोग से मिले दूसरे नोटिस के बाद केजरीवाल ने खुलकर मोर्चा खोलते हुए राजीव कुमार पर पक्षपात करने और रिटायरमेंट के बाद नौकरी की लालसा रखने का आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने न केवल चुनाव आयोग पर सवाल उठाए, बल्कि उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें दो दिन बाद जेल में डाला जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजनीति करनी है तो वह किसी सीट से खुद चुनाव लड़ लें।

'यमुना में जहर' के बयान पर दी सफाई, नेताओं को पानी पीने की चुनौती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने यमुना में जहर मिलने के अपने दावे को दोहराते हुए भाजपा और कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन का इस्तेमाल होता है, जो अमोनिया के साथ मिलकर जहरीला हो सकता है। इस संदर्भ में केजरीवाल ने अमोनिया और क्लोरीन मिश्रित पानी की बोतलें मीडिया को दिखाईं और कहा कि वह यह बोतलें गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मेरी बात पर यकीन नहीं है, तो वे इस पानी को पीकर दिखाएं। अगर कुछ नहीं होता तो मैं अपनी गलती मान लूंगा।

'चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है, इतिहास माफ नहीं करेगा'

चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम पैसे और चादरें बांटी जा रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग को यह सब नजर नहीं आता। उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव कुमार को रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। इसलिए वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। जो नुकसान उन्होंने चुनाव आयोग का किया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। केजरीवाल ने कहा कि इतिहास कभी राजीव कुमार को माफ नहीं करेगा और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा कर दिया।

'मुझे दो दिन में जेल में डाल सकते हैं'- केजरीवाल

केजरीवाल ने यह भी आशंका जताई कि उन्हें जल्द ही जेल भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ये मुझे दो दिन में जेल में डालेंगे। मैं तैयार हूं, डाल दें मुझे जेल में। लेकिन जिस भाषा में चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस भेजा है, वह उनके काम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजनीति करनी है, तो राजीव कुमार खुद दिल्ली की किसी एक सीट से चुनाव लड़ लें।

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Slams: विकासपुरी की हालत देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, 'केजरीवाल का कूड़ा' गाड़ियों में लेकर निकलीं

भाजपा-हरियाणा सरकार की शिकायत के बाद मिला नोटिस

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केजरीवाल को दूसरा नोटिस भेजते हुए 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक 5 सवालों के जवाब मांगे हैं। आयोग उनके पहले दिए गए 14 पन्नों के जवाब से असंतुष्ट है। केजरीवाल ने पहले दावा किया था कि हरियाणा सरकार ने यमुना में जहर मिला दिया था, जिससे दिल्ली के लोगों की जान को खतरा हो सकता था। इस बयान के खिलाफ भाजपा और हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें: मिर्जा गालिब की विधानसभा में ऐसा है चुनावी माहौल: 5 बार कांग्रेस और दो बार आप की सरकार, क्या इस बार भाजपा को मिलेगी जीत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story