Bomb Threats: IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानें बेरोजगार युवक ने क्यों किया ऐसा?

Bomb Threats: दिल्ली पुलिस की टीम ने कई एयरलाइन्स को बम की झूठी धमकी देने के आरोप में शनिवार को एक युवक को अरेस्ट किया है। युवक की पहचान शुभम उपाध्याय (25) के रूप में हुई है। वह बेरोजगार है और उसने कबूल किया है कि कई एयरलाइंस बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया है।
दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट की डिप्टी कमिश्नर उषा रंगनानी ने एक अंग्रेजी अखबार से बात की है। उन्होंने बताया कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह अटेंशन पाना चाहता था और प्रैंक के तौर पर उसने फेक बम की धमकी का एक एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। हालांकि, अभी मामले की जांच चल रही है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुभम उपाध्याय ने टेलीविजन पर बम की अफवाहों की खबरें देखीं, जिसके बाद उसने दिल्ली जाने वाली उड़ानों के शेड्यूल को कापी किया और उन्हें एक धमकी के साथ पेस्ट कर दिया। शुभम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि इन विमानों में बम है। इसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई और पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की थी।
टीवी पर न्यूज देखने को बाद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुभम उपाध्याय ग्रेजुएट है और उसके पास अभी कोई नौकरी नहीं है। जब उसने इस तरह की अफवाहों को लेकर टेलीविजन पर खबरें देखी तो उसने अटेंशन पाने की कोशिश की। इसके बाद उसने दिल्ली जाने वाली उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया। जब यह पोस्ट पुलिस के हाथ लगी तो तुरंत उसे ट्रेस कर अरेस्ट कर लिया गया।
275 फ्लाइट्स को मिल चुकी है धमकी
बता दें कि दिल्ली के आईजीआई एयपोर्ट को 25 अक्टूबर 2024 की देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बम की धमकी वाले मैसेज भेजे गए थे। जिसके बाद आरोपी को शनिवार को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं 14 अक्टूबर से अब तक 275 फ्लाइट्स को ऐसी धमकियां मिल चुकी है। पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस ने चार उड़ानों में बम की धमकी देने के मामले में 17 साल के एक किशोर को हिरासत में लिया था।
