Delhi Pollution: दिल्ली में पॉल्यूशन को रोकने की तैयारियों में जुटी सरकार, इस तारीख तक लगेंगे 6 नए एयर मॉनिटरिंग स्टेशन

Delhi Environment Minister Manjinder Singh Sirsa
X
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा।
Delhi Pollution: दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने की तैयारियों में जुटी हुई है। जून महीने के आखिरी तक राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग 6 जगहों पर एयर मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जो पॉल्यूशन के रियल टाइम डेटा को ट्रैक करेंगे।

Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के 6 इलाकों में एयर मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली के अंदर कुल 40 एयर मॉनिटरिंग स्टेशन (AMS) हैं, जिनकी संख्या बाद में बढ़कर 46 हो जाएगी। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था। इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि ये एयर मॉनिटरिंग स्टेशन दिल्ली कैंट, जेएनयू, इग्नू, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय और राष्ट्रमंडल खेल परिसर में स्थापित किए जाएंगे।

30 जून तक पूरा होगा लक्ष्य

बता दें कि दिल्ली में मॉनिटरिंग स्टेशन को स्थापित करने से प्रदूषण के रोकथाम में मदद मिलेगी। इसको लेकर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि ये नए AMS स्टेशन पॉल्यूशन के पैटर्न को बारीकी से ट्रैक करेंगे, जिससे पॉल्यूशन का रियल टाइम डेटा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इन नए स्टेशनों को लगाने की प्रक्रिया चल रही है, जिन्हें पूरा करने के लिए 30 जून तक का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार हर स्तर पर प्रदूषण से निपटने की तैयारी कर रही है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दिल्ली की जनता को स्वच्छ हवा मिल सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोगों को प्रदूषण मुक्त हवा देने की कवायद शुरू हो चुकी है, इसके लिए सरकार सर्दियों का इंतजार नहीं करेगी। दरअसल, सर्दियों के मौसम में दिल्ली के अंदर हवा का एक्यूआई बेहद खराब स्तर में पहुंच जाता है।

इन जगहों पर लगे हुए हैं AMS स्टेशन

बीते महीनों दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया था कि राजधानी में 6 जगहों पर एयर मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर कुल 40 AMS स्टेशन लगे हुए हैं। ये स्टेशन आनंद विहार, अलीपुर, बवाना, बुराड़ी, चांदनी चौक, आईजीआई एयरपोर्ट, आया नगर, द्वारका, आईटीओ, लोधी रोड, नजफगढ़, नरेला और जहांगीरपुरी समेत कुल 40 जगहों पर लगाए गए हैं। दिल्ली के अंदर सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच जाता है। ऐसे में सरकार को पहले ही तैयारी करनी होगी, जिससे बाद में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Police: दिन से ज्यादा रात में दुर्घटनाएं, सड़क हादसों की चौंकाने वाली रिपोर्ट में कई खुलासे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story