समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर करते थे लूटपाट: 40 लोग हो चुके थे शिकार, गिरोह की खुली पोल

Rob Homosexual Relations: दिल्ली पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश कर दिया है, जो करीब 2 महीने से समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर करीब 40 लोगों को अपना शिकार बना चुके थे।

Rob People Pretending Have Homosexual Relations: देश की राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अभी तक करीब 40 लोगों को समलैंगिक संबंध का झांसा देकर शिकार बना चुके थे। अब इस खुलासे के बाद पुलिस ने गैंग के लीडर को भी दबोच लिया और पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी ने खुद बताया कि वह कैसे 2 साल तक लोगों को इस जाल में फंसा रहे थे। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

पीड़ित को जमकर पीटा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गुड़गांव के पीड़ित ने पुलिस में इस गैंग की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह डेटिंग ऐप के जरिए आरोपी रोहित से 26 अप्रैल को मिला था। आरोपी और पीड़ित मंडोली जेल के पास एक मकान में मिले और शारीरिक संबंध बना रहे थे। जब दोनों न्यूड अवस्था में थे, तभी एक गैंग के 4-5 लोग आए और दोनों का वीडियो बनाने लगे और फोटो खींच ली। आरोपियों ने पीड़ित को जमकर पीटा और फोन तथा पर्स लूट लिया। उसे करीब 4 घंटों तक उसी स्थान पर बंधक बनाकर रखा।

कई थाने में FIR करने से किया इनकार

आरोपियों ने पीड़ित के 3 अकाउंट से 2 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए और उसे किसी से यह बात नहीं कहने की धमकी देकर छोड़ दिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने कई थानों में मामले की शिकायत की, लेकिन किसी ने केस दर्ज नहीं किया। आखिरकार गोकुलपुरी थाने में पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई और आरोपियों के खिलाफ लूटपाट और आपराधिक साजिश की धाराएं लगाई गईं।

सभी 6 आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और मुख्य आरोपी रोहित को फोन नंबर और बैंक अकाउंट के जरिए ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 21 वर्षीय रोहित लोनी के बेहटा हाजीपुर का निवासी था। पुलिस ने जब गहराई से मामले की जांच की, तो पता चला कि सबोली का आकाश चौहान इस गैंग का सरगना है। आकाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा 4 अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो गई है। आरोपी करीब 2 महीने से इसलिए पुलिस से बचते आ रहे थे, क्योंकि पीड़ित शर्म के कारण इसकी शिकायत पुलिस में नहीं कर रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story