दिल्ली में SHO पर हमला: जामिया नगर में बुलेट सवार ने अपने पिता के साथ मिलकर आंख पर मारा पंच, साइलेंसर से तेज आवाज निकालने को लेकर हुआ विवाद

Delhi Police
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एसएचओ पर हमला करने का मामला सामने आया है। फिलहाल, SHO और अन्य एक पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

दिल्ली के जामिया नगर इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी बुलेट बाइक के साइलेंसर से तेज आवाज निकालते हुए जा रहा था। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पहले पुलिस से बहस की और फिर फोन कर अपने पिता को मौके पर बुला लिया। इसके बाद बाप-बेटे ने मिलकर एसएचओ के साथ मारपीट की। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, जामिया नगर थाने के एसएचओ अपने स्टाफ के साथ देर रात पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक बुलेट बाइक पर सवार युवक साइलेंसर से बेहद तेज आवाज निकालते हुए जा रहा है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बाइक रोकने का आदेश दिया। वहीं जब पुलिसकर्मियों ने बुलेट चालक को रोक तो उसने अपनी गलती मानने की बजाय पुलिसकर्मियों से बहस करनी शुरू कर दी।

इसके बाद पुलिस ने कहा कि चालान काटेंगे तो युवक ने अपने पिता को फोन कर बुला लिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद युवक का पिता भी मौके पर पहुंच गया और फिर दोनों ने पुलिस के बहसबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि बाइक चालक के पिता रियाजुद्दीन ने जामिया नगर थाने के एसएचओ को पकड़ लिया और फिर उसके बेटे आसिफ ने SHO नरपल सिंह यादव की आंख पर पंच मार दिया। इससे उनकी आंख पर गहरी चोट लगी है। वहीं मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों ने दोनों बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद जामिया नगर थाने के SHO और एक अन्य पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों आरोपी बाप और बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story