Delhi Food: रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास 200 रुपये में अनलिमिटेड डीलक्स थाली, ये रेस्तरां दे रहा ऑफर

दिल्ली के लोग स्वादिष्ट खाने-पीने की तलाश में कहीं भी पहुंच सकते हैं। ऐसी ढेरों जगह हैं, जहां आप खाने-पीने के शौकीन लोगों की भीड़ देख सकते हैं। लेकिन, यह भी हकीकत है कि कई बार हम आसपास की चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में आपको रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद आप यहां दोबारा आने के लिए मजबूर हो जाएंगे। तो चलिये देर किए उस रेस्तरां के बारे में बताते हैं, जहां आप महज 200 रुपये में अनलिमिटेड खाना खा सकते हैं।
रोहिणी की M2k मार्केट पहुंचना होगा
आपको रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से ई रिक्शा लेकर M2K मार्केट पहुंचना होगा। यहां खाने-पीने की कई दुकानें और स्टॉल हैं। आपको नार्थ इंडियन डिश, साउथ इंडियन डिश या फिर चाइनीज फूड पसंद हो, यहां सब कुछ मिल जाएगा। लेकिन, इन सबके बीच एसजीएफ नाम से रेस्तरां हैं, जो कि अपनी थाली को लेकर खासा फेमस है। यह रेस्तरां अपने ग्राहकों को महज 200 रुपये में डीलक्स थाली परोसा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इस थाली में कौन सी डिशेज मिलेंगी। तो आगे इस थाली की डिशेज देखकर अभी से आपके मुंह में पानी आने लगेगा।
डीलक्स थाली में मिलेंगी ये डिशेज
मीडिया से बातचीत में इस दुकान के संचालक विहान ने बताया कि डीलक्स थाली में शाही पनीर, दाल मखनी, तवा चाप, चावल और बटर या लच्छा पराठा में से कोई भी एक आइटम ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर अकेले थाली खा रहे हैं, तो दोबारा से थाली को रिफिल कराया जा सकता है। अगर दो लोग हैं, तो 300 रुपये में अनलिमिटेड थाली मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में उनके कई आउटलेट हैं। उन्होंने दावा किया कि आप चाहे किसी भी डिश को ट्राई कीजिए, आप उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
ये भी पढ़ें: साउथ इंडियन फूड पसंद या नार्थ इंडियन, जानिये रोहिणी में खाने के 5 बेहतरीन स्थान
इस रेस्तरां के खुलने का समय
आपको हम पहले ही बता चुके हैं कि इस रेस्तरां तक आप कैसे पहुंच सकते हैं। ऐसे में अब बताएंगे कि आपको किस समय आना चाहिए। दरअसल, यह रेस्तरां दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक खुला रहता है। ऐसे में आप इस समय के बीच किसी भी वक्त आकर यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : चांदनी चौक का फूड कोर्ट, जहां विदेशियों का लगा रहता है जमावड़ा