Delhi Job Fair 2024: दिल्ली में रोजगार मेला कल, 71000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, पीएम मोदी स्वयं सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

MPESB Recruitment 2025
X
मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए निकली भर्ती
दिल्ली में कल बीजेपी की तरफ से युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहे है। इस रोजगार मेला में कई बड़ी कंपनियां शामिल होेंगी। आप भी बेरोजगार हैं, तो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी एक के बाद एक बड़ी योजनाओं का ऐलान कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी भी युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा दांव खेल रही है। इसके लिए बीजेपी दिल्ली में कल यानी 23 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन कर रही है। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना है, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।

दिल्ली बीजेपी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसका ऐलान करते हुए लिखा कि बीजेपी दिल्ली प्रदेश के द्वारा 23 दिसंबर को झुग्गी बस्ती युवा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक किया आयोजित किया जाएगा।

100 से ज्यादा बड़ी कंपनियां होंगी शामिल

जानकारी के मुताबिक, संपर्क भारती, दिल्ली बीजेपी के साथ मिलकर युवाओं के लिए युवाओं के सपनों को सच करने के लिए दिल्ली रोजगार मेला लेकर आ रही है। इस मेगा इवेंट में रोजगार के लिए प्रेरित 10,000 से ज्यादा युवा, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और 100 से ज्यादा बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। इस इवेंट का उद्देश्य युवाओं को एक सशक्त स्किल्ड और अस्किल्ड आजीविका उपलब्ध कराने के साथ सामाजिक और आर्थिक दूरी को कम करना और सभी वर्ग के समुदाय को सीखने और आत्मनिर्भर बनने का मौका देना है।

पीएम मोदी रोजगार मेले में युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस रोजगार मेला के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जुड़कर युवाओं को संबोधित भी करेंगें। रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की जो प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता है, उसकी दिशा में यह रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी देने के लिए अच्छा अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Ambedkar Scholarship: 'केजरीवाल ने लॉन्च की पुरानी स्कीम', वीरेंद्र सचदेवा ने RTI दिखा AAP को घेरा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story